Advertisement
बिना ग्राम सभा के भवन निर्माण का विरोध
जिप सदस्य, मुखिया व बीडीसी ने डीसी को आवेदन दिया पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम सभा के बाद ही कार्य कराने की मांग की मामला बलियारी पंचायत भवन के निर्माण कार्य का गढ़वा : कांडी प्रखंड के बलियारी पंचायत भवन के निर्माण कार्य में मेठ चयन को लेकर विरोध पूरी तरह से सतह पर आ गया […]
जिप सदस्य, मुखिया व बीडीसी ने डीसी को आवेदन दिया
पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्राम सभा के बाद ही कार्य कराने की मांग की
मामला बलियारी पंचायत भवन के निर्माण कार्य का
गढ़वा : कांडी प्रखंड के बलियारी पंचायत भवन के निर्माण कार्य में मेठ चयन को लेकर विरोध पूरी तरह से सतह पर आ गया है़ 25 लाख की लागत से बननेवाले पंचायत भवन को लेकर पंचायत के मुखिया, दोनों बीडीसी व जिप सदस्य सहित सभी ग्रामीण एकजुट होकर इसका विरोध कर रहे हैं.
उन्होंने बिना ग्राम सभा किये अभिकर्ता का चयन किये जाने व विरोध के बावजूद इस पर रोक नहीं लगाने पर सवाल उठाया है़ पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मिल कर इस संबंध में उपायुक्त को आवेदन देकर मेठ को बदलने की मांग की है़ इधर दो दिन पूर्व कार्य स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए कांडी थाना पुलिस को मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाना पड़ा. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यद्यपि ग्रामीण उस दिन स्थल से वापस हो गये, लेकिन ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों का विरोध अभी भी जारी है़
पांच साल पहले से लंबित है पंचायत भवन का निर्माण : बलियारी पंचायत भवन के निर्माण कार्य के लिए वित्तीय वर्ष 2010-11 में सात मार्च 2011 को ग्राम सभा की गयी थी़, जिसमें राजेश कुमार दुबे को मेठ के रूप में चयन किया गया था़ इसके बाद पंचायत भवन का निर्माण का कार्य शुरू हुआ़ लेकिन कुछ दिनों तक काम होने के बाद यह कह कर कार्य को विभाग ने रोक दिया कि ग्रामीणों ने शिकायत की है कि आम सभा फर्जी हुई है़ तब से अबतक यह काम लंबित रहा़ वित्तीय वर्ष 2016-17 में उक्त मेठ द्वारा पुन: कार्य शुरू करने का प्रयास किया गया था़
लेकिन इसे विभाग ने यह कहकर काम शुरू करने से मना किया कि पुन: आमसभा के बाद ही पंचायत भवन का निर्माण शुरू होगा़ इसी बीच आनन-फानन में बलियारी गांव के ही सुजीत कुमार दुबे द्वारा कार्य शुरू हो जाने से स्थानीय ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधि आश्चर्यचकित हैं. वे सभी यह कह कर कार्य को रोकने की मांग कर रहे हैं कि ग्राम सभा में मेठ का चयन करने के बाद ही काम शुरू हो़ इसके अलावा गांव के लोगों ने अलग-अलग भी उपायुक्त को आवेदन दिया है़ इसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग ने पैसा लेकर बिना ग्राम सभा किये कार्य शुरू करा दिया है़ इससे सरकारी राशि के दुरुपयोग की बात उजागर होती है़
उपायुक्त को आवेदन दिया : पंचायत की मुखिया संध्या देवी, बीडीसी मीरा देवी व नीतू पांडेय एवं प्रखंड के जिप सदस्य हसन रजवार ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को आवेदन देते हुये यह कहकर इसका विरोध किया है कि वर्तमान में जो मेठ सुजीत कुमार दुबे द्वारा कार्य कराया जा रहा है, वह वर्ष 2005 से लगातार विभिन्न प्रकार की कई योजनाओं में अभिकर्ता बना है़
लेकिन उनमें से एक भी योजना को उसके द्वारा पूरा नहीं किया गया़ पंचायत प्रतिनिधियों ने इसके लिए वर्ष 2005 में बलियारी स्कूल का निर्माण, 2007-08 में वाटर टावर का निर्माण, बरवाडीह स्कूल से बलियारी स्कूल तक मिट्टी मोरम पथ का निर्माण कार्य व 2014-15 में मनरेगा से होनेवाले दबिनवारा पइन निर्माण का कार्य उदाहरण दिया है़
उन्होंने कहा कि इन सभी कार्यों का अभिकर्ता सुजीत दुबे ही है और यह सब कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ़ इसके बाद भी उसे पुन: पंचायत के किसी योजना का अभिकर्ता बनाया जाना प्रशासन पर सवाल उठाता है. पंचायत प्रतिनिधियों ने सुजीत दुबे द्वारा अभी तक छोड़े गये सभी लंबित कार्यों की जांच करने व पंचायत भवन के निर्माण से अविलंब हटाने के लिये उपायुक्त से मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement