नगरऊंटारी (गढ़वा) : झाविमो नेता रामचंद्र केशरी ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल व सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार पांडेय ने उन पर निराधार एवं मनगढ़ंत आरोप लगाया है. चेचरिया ग्राम स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में झाविमो नेता ने कहा कि इन लोगों का आरोप था कि श्री केशरी पदाधिकारियों को ब्लैकमेल करते हैं. इस बयान के बाद उन्होंने नगरऊंटारी की जनता से अनुरोध पत्र और अंत में अधिवक्ता के माध्यम से दोनों नेताओं को सूचित किया कि यदि वह अपने बयान पर कायम हैं तो उसकी प्रमाणिकता प्रस्तुत करें और नहीं तो अपने बयान का खंडन करें.
यदि 24 दिसंबर तक बयान वापस नहीं लिया गया या प्रमाण नहीं दिया गया तो वह इन लोगों पर मानहानि का मुकदमा करेंगे. उन्होंने कहा कि चेचरिया पंचायत के पूर्व मुखिया व पुरैनी पंचायत के पूर्व मुखिया विक्रमा प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी राशि का गबन किया था, जिसका खुलासा आरटीआइ से हुआ पुरैनी पंचायत के मुखिया ने बीपीएल नंबर का गलत इस्तेमाल करते हुए अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर तीन आवास योजना प्राप्त की. दोनों मुखिया भाजपा के हैं. इसी मामले को लेकर उन पर बेबुनियाद आरोप जड़े गये.