बोकारो के भाजपा विधायक विरंची नारायण ने पूर्व मुख्यमंत्री पर कसा तंज
गढ़वा : पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी अब एक्सपायरी की दवा हो चुके हैं, जो खाने के बाद भी असर नहीं करता. बल्कि बेअसर कर जाता है़
उक्त बातें भाजपा के बोकारो विधायक विरंची नारायण ने पत्रकारों से कही़ रविवार को गढ़वा पहुंचने के बाद भाजपा के टंडवा स्थित जिला कार्यालय में भाजपा नेताओं व कार्यर्ताओं ने उनका स्वागत किया़ इस अवसर पर विरंचीनारायण ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा किया गया नोटबंदी देश के कालाधन रखनेवालों की नींद उड़ा दी है़ अब देश व राज्य कैशलेस बैंकिंग की ओर अग्रसर है़ उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा राज्य में विकास की नयी इबारत लिखने की तैयारी अब चल चुकी है़ आनेवाले समय में यह देखने को मिलेगा़ इसके बाद उन्होंने पत्रकारो से बातचीत करते हुये कहा कि बाबूलाल मरांडी एक्सपायरी की दवा इसलिये हैं कि अब उनकी बातो का कोई असर नहीं होता,बल्कि बेअसर हो जाता है़ उन्होंने कहा कि राज्य की विपक्षी पार्टियां सीएनटी व एसपीटी बिल पर बेवजह हंगामा कर राज्य में अशांति फैलाना चाहते है, लेकिन सरकार उन्हें ऐसा नहीं करने देगी़
उक्त बिल आदिवासियों के हित में है़ इसके पूर्व भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरंची नारायण का जोरदार स्वागत किया़ इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष चंदन जायसवाल, ऊंटारी के पूर्व जिप सदस्य अरविंद सिंह, विनय चौबे,ओमप्रकाश तिवारी, वीणा पाठक, ब्रजेश उपाध्याय,मनीष कमलापुरी, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, बबलू दुबे, टिंकू गुप्ता, मुरली श्याम सोनी, मुन्ना त्रिपाठी, अनिल सोनी, चंद्रदेव राम, संजय कमलापुरी, मुकेश केसरी, मनोज पाइक, मुन्ना तिवारी, गुड्डू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे़