Advertisement
शिकायत के बाद हटे मतगणनाकर्मी, दूसरे प्रतिनियुक्त
गढ़वा. मतगणना को लेकर विवि के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ एके पांडेय एवं डॉ प्रवीण प्रभाकर पूरे मतगणना संपन्न होने तक मतगणना परिसर में जमे रहे़ समय-समय पर वे मतदानकर्मियों व प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो भगवत राम यादव को दिशा निर्देशित करते रहे़ कई बार प्रत्याशियों द्वारा मत पत्र में गलत निशान […]
गढ़वा. मतगणना को लेकर विवि के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ एके पांडेय एवं डॉ प्रवीण प्रभाकर पूरे मतगणना संपन्न होने तक मतगणना परिसर में जमे रहे़ समय-समय पर वे मतदानकर्मियों व प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो भगवत राम यादव को दिशा निर्देशित करते रहे़
कई बार प्रत्याशियों द्वारा मत पत्र में गलत निशान लगाने पर उसे सही करने की बात कहे जाने पर प्रभारी प्राचार्य व पर्यवेक्षक ने उसे मिलकर उसे सुलझाया़ दिनभर मतगणना संपन्न होने तक प्रत्याशियों द्वारा गहमागहमी व मतदानकर्मियों को टोकाटोकी करते देखा गया़ एक समय तो एक संगठन के प्रत्याशी द्वारा एक मतदानकर्मी को किसी संगठन विशेष का आदमी बताये जाने की बात कहकर उसे हटाने की मांग की गयी़ जिस पर प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो भगवत राम यादव ने उन्हें हटा कर पर्यवेक्षक डॉ एके पांडेय के निर्देश पर दूसरे मतदानकर्मी को प्रतिनियुक्त किया़ इसके उपरांत चुनाव संपन्न हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement