नगरऊंटारी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत तारो गांव स्थित बीती रात्रि 8.30 बजे पिस्तौल का भय दिखा कर बलात्कार करने व पांच हजार लूटने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के बयान पर तारो गांव निवासी राजा सिंह खरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अनिल बियार फरार है.
पीड़िता के चिकित्सकीय जांच के लिए पुलिस गढ़वा भेज दिया है. जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने पति के साथ रमना बाजार से बुधवार को अपने घर जा रही थी. जब वे लोग तारो गांव के दरबाहा टोला पहुंचे, तो वहां पहले से घात लगाये राजा सिंह खरवार व अनिल सिंह बियार ने पिस्तौल का भय दिखा कर 5000 रुपये लूट लिये. फिर बलात्कार किया. पीड़िता व उसके पति द्वारा विरोध किये जाने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई कर दी. पीड़िता के बयान पर पुलिस ने कांड (37/14) दर्ज कर 392,376 भादवि के तहत अनुसंधान कर रही है.