Advertisement
राज्य स्थापना दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय की गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों पर भी चर्चा की गयी़ गढ़वा […]
डीसी डॉ नेहा अरोड़ा ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तय की
गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 15 नवंबर को आयोजित होनेवाले कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशों पर भी चर्चा की गयी़ गढ़वा जिले से फुटबॉल व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों की टीम तैयार कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजी जानी है़ इसके लिए आठ व नौ नवंबर को कन्या मवि के मैदान में ट्रायल का आयोजन करने का निर्णय लिया गया़
इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी गढ़वा जिले से प्रतिभागियों की टीम रांची जायेगी़ बैठक में इसके लिए पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच के माध्यम से टीम भेजने का निर्णय लिया गया़ इसी तरह एसएचजी की महिलाओं द्वारा उत्पादित सामग्रियों की प्रदर्शनी भी रांची में लगायी जायेगी़ मुख्य रूप से कंबल के स्टॉल राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में लगायी जायेगी़ बैठक में इसके अलावा गढ़वा जिला स्तरीय तीन दिवसीय कार्यक्रम 13, 14 व 15 नवंबर को गोविंद उवि के मैदान में आयोजित करने का निर्णय लिया गया़ इसमें जिले के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग के कार्यक्रमों की जानकारी से संबंधित स्टॉल लगाये जायेंगे़
स्टॉल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा़ साथ ही एसएचजी द्वारा उत्पादित सामग्रियों के बिक्री से संबंधित स्टॉल भी लगेंगे़ स्वच्छता से संबंधित जागरूकता के लिये भी अलग से स्टॉल लगाया जायेगा़ तीन दिन के कार्यक्रम में छोटे बच्चों के बीच स्वच्छता पर वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्णय लिया गया़ स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जायेगी़ इसमें सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement