शहर के 20 वार्डो में 78 करोड़ की लागत से
आवास के लिए लाभुकों का सर्वे किया जायेगा
गढ़वा : गढ़वा नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 20 वार्डो में 78 करोड़ की लागत से राजीव आवास योजना के तहत 2400 आवास बनाये जायेंगे. इसकी जानकारी मंगलवार को नगर पंचायत कार्यालय में प्रेस वार्ता कर नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी व कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से दी.
नगर अध्यक्ष ने कहा कि दो माह पूर्व नगर विकास विभाग की बैठक में उनके द्वारा 5000 राजीव आवास योजना की मांग गढ़वा नगर पंचायत के लिए की थी. इसके लिए नगर विकास विभाग ने एक सर्वे टीम को गढ़वा भेजा है. वह टीम सभी वार्डों में सर्वे कर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपेगी. नगर पंचायत क्षेत्र में 3.25 लाख की लागत से बननेवाले उक्त आवास वैसे लोगों को दिया जायेगा, जिनका कच्च घर हो. उन्होंने कहा कि एक डिसमिल जमीन में तीन भाई हिस्सेदार हैं, तो तीनों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ लोग नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं कि उनके द्वारा उक्त योजना स्वीकृत करायी गयी है. इस योजना के तहत 2400 आवास बनाये जायेंगे. गढ़वा में पहली बार यह योजना धरातल पर उतरेगी. नगर पंचायत के विकास के लिए उनके द्वारा कम समय में कई बड़ी योजनाओं की स्वीकृति दिलवायी गयी है.
यह बात विरोधियों को नहीं पच रही है. वे इसका श्रेय लेने के लिए बेचैन हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत दो कमरा, एक शौचालय, एक बरामदा व एक रसोई का निर्माण उक्त राशि से कराया जायेगा. सर्वे का काम चार दिन में पूरा हो जायेगा. संबंधित वार्ड पार्षद के सहयोग से सर्वे कराया जा रहा है. प्रेस वार्ता में विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी भी उपस्थित थे.