11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोबरदाहा, केरवा, रमकंडा के बाद बलिगढ़ गांव में घुसा हाथियों का झुंड

रमकंडा. रमकंडा प्रखंड के गोबरदाहा, केरवा एवं रमकंडा में हाथियों के झुंड द्वारा फसल को बरबाद करने के बाद उनका झुंड अब बलिगढ़ गांव की ओर पहुंच गया है़ बलिगढ़ में यह झुंड पिछले तीन दिनों से उत्पात मचाये हुए है. हाथी दर्जनों किसानों के 15 एकड़ में लगे धान के फसल को बरबाद कर […]

रमकंडा. रमकंडा प्रखंड के गोबरदाहा, केरवा एवं रमकंडा में हाथियों के झुंड द्वारा फसल को बरबाद करने के बाद उनका झुंड अब बलिगढ़ गांव की ओर पहुंच गया है़ बलिगढ़ में यह झुंड पिछले तीन दिनों से उत्पात मचाये हुए है. हाथी दर्जनों किसानों के 15 एकड़ में लगे धान के फसल को बरबाद कर चुके हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त झुंड में बड़े-छोटे मिला कर 10 हाथी हैं. यह रोज रात में ग्रामीणों के खेतों में लगे धान की फसल को बरबाद कर रहे हैं.
सवेरा होते ही सभी जंगल की ओर चले जाते हैं. जिन किसानों के धान की फसल बरबाद हुई है, उसमें अकेले कृष्णा पांडेय के आठ एकड़ की फसल शामिल है़ इसके अलावा राजकुमार भुइयां, प्रभुनाथ पांडेय, राजबलि भुइयां, इंद्रकाली कुंवर, किसान भुइयां आदि के नाम शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों मे पानी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण अक्सर हाथियों का झुंड पानी की तलाश में गांव पहुंच रहा है़ इस दौरान वह ग्रामीणों के फसल को बरबाद कर रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से फसल की मुआवजा देने एवं जंगलों में जानवरों के पानी की व्यवस्था करने की मांग की है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें