21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफारमर के लिए रिश्वत नहीं दें

मेराल (गढ़वा) : गढ़वा विधायक सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्रनाथ तिवारी ने राजद नेता सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह का बिना नाम लिये कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के घोटालेबाज दर्द और दवा दोनों बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में ऐसे लोग पैसा लेकर क्षेत्रों में खराब ट्रांसफारमर लगवाया और अब नया […]

मेराल (गढ़वा) : गढ़वा विधायक सह झाविमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्येंद्रनाथ तिवारी ने राजद नेता सह पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह का बिना नाम लिये कहा कि राजीव गांधी विद्युतीकरण के घोटालेबाज दर्द और दवा दोनों बांट रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्व में ऐसे लोग पैसा लेकर क्षेत्रों में खराब ट्रांसफारमर लगवाया और अब नया ट्रांसफारमर लगवाने के नाम पर ग्रामीणों से राशि वसूल रहे हैं. मेराल के बंका विद्यालय में झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने कहा कि कोई भी ग्रामीण ट्रांसफारमर लगाने के लिए पैसा नहीं दे. वे स्वयं पहल कर ट्रांसफारमर लगवाने का काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि मनरेगा से कूप निर्माण का काम इसलिए रोक दिया गया है, क्योंकि इसमें अधिकारियों व कर्मचारियों को कमीशन नहीं मिल पाता. अधिक कमीशन की चाह में ही तालाब व अन्य मिट्टी का कार्य बहुलता से लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में बीपीएल के खाद्यान्न वितरण में अनियमितता व अन्य समस्याओं को लेकर प्रशासन का घेराव करेंगे. इस मद से उन्होंने विधायक मद से बरामदा निर्माण के लिए तीन लाख रुपये देने की घोषणा की.

बैठक के दौरान राजद सहित अन्य दलों से एक दर्जन लोगों ने झाविमो की सदस्यता ग्रहण की. बैठक की अध्यक्षता दलसिंगार राम व संचालन आनंद चंद्रवंशी ने किया. इस अवसर पर तनवीर आलम, कुंदन चंद्रवंशी, श्रवण ठाकुर, प्रवीण पाल, नरेश सिंह, डॉ लालमोहन, मो हुसैन अंसारी, भोला पासवान, शिवनारायण चौधरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें