13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के सभी पारा शिक्षक हड़ताल पर

गढ़वा. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ जिला इकाई ने सेामवार को स्थानीय शहीद नीलांबर पीतांबर पार्क में हड़ताल को लेकर समीक्षा बैठक हुई. सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ के जिला इकाई के आह्वान पर जिले के सभी शिक्षा मित्र व सहयोगी शिक्षक सोमवार से अनिश्चकालीन हड़ताल पर चले गये़ जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी […]

गढ़वा. झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ जिला इकाई ने सेामवार को स्थानीय शहीद नीलांबर पीतांबर पार्क में हड़ताल को लेकर समीक्षा बैठक हुई.
सहयोगी शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ के जिला इकाई के आह्वान पर जिले के सभी शिक्षा मित्र व सहयोगी शिक्षक सोमवार से अनिश्चकालीन हड़ताल पर चले गये़ जिलाध्यक्ष सूर्यदेव तिवारी ने बताया कि सभी नव प्राथिमक व उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालयों में ताले लटक गये हैं. वहीं उमवि व मवि में पठन-पाठन पूरी तरह से ठप हो गया है़ जिले के सभी प्रावि में मध्याह्न भोजन योजना भी बंद हो गयी है़ श्री तिवारी ने बताया कि समीक्षा बैठक में पांच अक्तूबर को होनेवाले मोटरसाइकिल रैली को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की गयी़
उन्होंने बताया कि सरकार के गलत नीतियों के कारण राज्य के पारा शिक्षक अभाव की जिंदगी जीने के लिए विवश हैं. वहीं त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य अपने पारा शिक्षक को 25 हजार रुपये मानदेय देते हैं. लेकिन यहां की राज्य सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है. बैठक में अंबिका चौधरी, आदित्य प्रसाद गुप्ता, नीरज श्रीधर, अखिलेश कुशवाहा, अमित सिंह, मनदीप पासवान, जयप्रकाश, आशुतोष शर्मा, दामोदर राम, विरेंद्र यादव, प्यारी राम, परसु साहू,फूल मोहम्मद अंसारी, समशूल हक, गणपत राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें