Advertisement
राशन में अनियमितता का मामला उठा
गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में जिप अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्यों एवं प्रमुखों ने मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से नाम हटाये जाने की समस्या को उठाया़ करीब सभी लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की […]
गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में जिप अध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिप सदस्यों एवं प्रमुखों ने मुख्य रूप से खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड से नाम हटाये जाने की समस्या को उठाया़ करीब सभी लोगों ने इस पर आपत्ति जाहिर की कि राशन कार्ड से जरूरतमंद लोग अभी भी छूटे हुए हैं, इसलिए उनका नाम जोड़ा जाना चाहिए़
इस पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी जावेद अनवर इदरिशी ने कहा कि संपन्न लोगों को राशन कार्ड से हटाने का अभियान चलाया जा रहा है, उसके बाद योग्य लोगों को इससे जोड़ दिया जायेगा़ इसी तरह डीलर द्वारा दो रुपये प्रतिकिलो की दर से खाद्यान्न का वितरण करने एवं बायोमैट्रीक से खाद्यान्न वितरण में हो रही परेशानी को भी उठाया गया़
ड्रेस वितरण में अनियमितता का मामला उठा : रमकंडा की जिप सदस्य गायत्री गुप्ता ने कहा कि रमकंडा प्रखंड के विद्यालयों में जो पोशाक वितरित की गयी है, उसमें व्यापक अनियमितता हुई है़
इसकी जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है़ इसी तरह से कुछ जिप सदस्यों ने मुखिया से मासिक उपस्थिति बनाने पर हो रही मनमानी का मामला उठाया़ उन्होंने कहा कि मुखिया मनमाने तरीके से उपस्थिति पंजी पर हस्ताक्षर कर रही है, जिससे शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है़ इस पर डीएसइ ने कहा कि उपमुखिया से भी हस्ताक्षर कराने से वह मान्य होगा़ रमना प्रमुख ने रमना अस्पताल में रात में चिकित्सक के नहीं रहने पर नाराजगी जतायी़ उन्होंने कहा कि चिकित्सक को 24 घंटे ड्यूटी करनी है, लेकिन वे रात में गायब रहत है़
रमना जिप सदस्य अरविंद तूफानी ने कौशल विकास केंद्र के बनाये गये भवन में प्रशिक्षण शुरू करने की मांग की.
भंडरिया बीडीओ पर कूप निर्माण में अनियमितता का आरोप : भंडरिया के जिप सदस्य रामजीत सिंह ने भंडरिया में कूप निर्माण की राशि गबन का मामला उठाया़ उन्होंने कहा कि भंडरिया के संबल सिंह, बदलू सिंह, विवेक यादव, राजकुमार यादव आदि को कूप निर्माण की सामग्री के लिए वहां के भेंडर के खाते में 92-92 हजार रुपये भेजे गये थे, लेकिन लाभुकों को मात्र 10-10 हजार रुपये ही दिये गये है़
उन्होंने कहा कि बीडीओ की मिलीभगत से शेष राशि हड़प लिया गया है़ उन्होंने प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय में अनुकंपा पर बहाल कर्मी उपेंद्र कुमार एवं अयोध्या राम पर मनमाने तरीके से कार्य करने का आरोप लगाते हुए वहां से हटाने की मांग की़ उन्होंने कहा कि दोनों कर्मियों का वह गृह प्रखंड है, इसलिए वे मनमाने कार्य कर रहे है़
इसी तरह सगमा जिप सदस्य नंदगोपाल यादव ने उत्तरप्रदेश के अमवार में हो रहे डैम निर्माण के डूब क्षेत्र में पड़नेवाले झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के लिए मुआवजा देने की मांग उठायी़ बैठक में उपविकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे, सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय सहित कई अधिकारी उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement