जायंट्स आस्था ने सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया
गढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था ने शनिवार को अपने तय कार्यक्रम के अनुसार सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया़ इस अवसर पर आस्था ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ परचा का विमोचन कर जागरूकता रथ को नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने झंडी दिखा कर रवाना किया़
इस अवसर पर पिंकी केसरी ने कहा कि आस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम समाज के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक है़ बेटी के बिना सब कुछ अधूरा है़ बेटी है, तो कल है़ उन्होंने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति व्याप्त नकारात्मक धारणा को जागरूकता के माध्यम से ही बदला जा सकता है़ आस्था द्वारा प्रायोजित इस अभियान को और गति देने की जरूरत है़ इसके पूर्व दो बच्चियों के साथ आस्था ने शहर के टंडवा पुरनचंद चौक से एक झांकी भी निकाली गयी, जिसमें बेटी बचाने व बेटी पढ़ाने से संबंधित नारे लगाये जा रहे थे़
आस्था के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार ने कहा कि यह जागरूकता रथ गढ़वा के कई गांव में पहुंच कर लोगों के बीच इस अभियान से संबंधित परचा का वितरण किया जायेगा और लोगों को इसके लिए जागरूक किया जायेगा़ इस अवसर पर जायंट्स स्पेशल कमिटी के विजय केसरी, अजयकांत पाठक, अवधेश कुशवाहा, प्रो उमेश सहाय, ओमप्रकाश तिवारी, संतोष केसरी, पूनमचंद कांस्यकार, आस्था के पूर्व अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, उपाध्यक्ष आलोक कश्यप, गोतम कुमार, डीए आशीष गुप्ता, पीआरओ अमित शर्मा, डीएफ दीपक रौनियार, निदेशक राजेश सोनी, विक्की जायसवाल, सुदीप केसरी, चंदन केसरी, नवनीत कमलापुरी अन्य लोग उपस्थित थे़