खरौंधी (गढ़वा) : वह स्वयं मजदूर है, फिर भी अपनी अल्प कमाई में से एक हिस्सा गरीबों को सहयोग करने के लिए देने की ठानी है. यह संकल्प हरियरी गांव केकालीन मजदूर नंदू सिंह पटेल का है. नंदू यूपी में कालीन बुनने का कार्य करता है.
उसने निर्णय लिया है कि प्रत्येक गरीब की शादी में वह अपनी ओर से 25 किलो चावल या गेहूं सहयोग करेगा. इस लगन में नंदू ने 1000 गरीबों को अनाज से सहयोग देने का संकल्प लिया है. उसके मुताबिक दो जून तक वह इस लक्ष्य को पूरा करना चाहता है. उसने घोषणा कर रखी है कि जिसकी शादी हो रही है, वह आये और शादी कार्ड दिखा कर उससे 25 किलो अनाज ले जाय.
नंदू ने बताया कि उसने यूपी के गोपीगंज में बाबा रामदेव का कार्यक्रम देखा था. उससे प्रभावित होकर उसने यह संकल्प लिया है. उसने कहा कि उसे कोई चुनाव नहीं लड़ना है. वह सिर्फ बाबा रामदेव के विचारों से प्रभावित होकर गरीबों की सेवा करना चाहता है.