गढ़वा : झारखंड छात्र मोरचा के बैनर तले एसएसजेएस नामधारी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया़ इसकी शुरुआत प्राचार्य प्रो भगवत राम यादव ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया़ इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि उनके प्रयास से इस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू हुई है़ इस दौरान उन्होंने अपने वेतन के पैसे एक निर्धन छात्र को पढ़ाने की घोषणा की़ इस अवसर पर प्रो बीपी पांडेय, जगदिश्वर पांडेय, नथुनी पांडेय, श्याम बिहारी गुप्ता, अजय प्रसाद, नीता वर्मा, मनोज पाठक, एसके चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किये़ इस अवसर पर छात्र संगठन ने सभी शिक्षकों को डायरी, कलम व बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर झारखंड छात्र मोरचा के राहुल तिवारी, आफताब आलम, सद्दाम खान, कमलेश कुमार, मनोज कुमार अन्य लोग उपस्थित थे़
इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बालमुकुंद दुबे ने अपने सदस्यों के साथ झामुमो नेता मिथिलेश झा, आशुतोष पांडेय व रंथा नायक की उपस्थिति में झारखंड छात्र मोरचा में शामिल हुए. इस मौके पर बालमुकुंद दुबे ने कहा कि वे नि:स्वार्थ भाव से छात्र मोरचा को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे़