निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं देने पर
गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार ने निर्धारित समय में स्पष्टीकरण नहीं देनेवाले पांच कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन के मानदेय निकासी पर रोक लगा दी है. इनमें भवनाथपुर, खरौंधी, धुरकी, चिनिया एवं गढ़वा कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन का नाम शामिल है. कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन एवं लेखापाल के साथ शनिवार को हुई बैठक में यह बात सामने आयी कि पिछली बैठक में अनुपस्थित रहने पर उक्त वार्डन से एक सप्ताह के अंदर मांगे गये स्पष्टीकरण का जवाब अब तक नहीं आया है.
डीएसइ ने इसे निर्देशों का उल्लंघन मानते हुए यह कार्रवाई की. इसके अलावे बिना सूचना के खरौंधी कस्तूरबा विद्यालय के लेखापाल का आज की बैठक में अनुपस्थित रहने पर उनके मानदेय निकासी पर भी रोक लगा दी गयी. बैठक में रमना एवं डंडई कस्तूरबा विद्यालय में अल्पकालीन शिक्षकों की कमी को देखते हुए वहां अतिरिक्त शिक्षकों को इसी आधार पर नियुक्त करने का निर्देश दिया गया. वार्डन द्वारा बैठक में इस बात की शिकायत की गयी कि आपूर्तिकर्ता समय पर विद्यालय में सब्जी एवं लकड़ी की आपूर्ति नहीं कर रहे हैं. जिससे बच्चियों को ससमय भोजन देने में परेशानी हो रही है. डीएसइ ने उन्हें विद्यालय प्रबंधन समिति की मदद से क्रय समिति का गठन कर उक्त सामग्री क्रय करने का निर्देश दिया. वार्डन के अनुरोध पर विद्यालय में जेनेरेटर क्रय हेतु कार्यकारिणी की समिति में प्रस्ताव रखने का भी निर्णय लिया गया.
बैठक में कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन हेतु महिला समाख्या सोसाइटी से प्राप्त कर अग्रतर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. मौके पर एडीपीओ अंबुज्या पांडेय, लेखा पदाधिकारी अनिल दुबे, प्रभाग प्रभारी आनंद प्रभात कुल्लू सहित विभिन्न विद्यालयों के वार्डन एवं लेखापाल उपस्थित थे.