गढ़वा : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा मुख्य मार्ग स्थित निर्मल वाटिका के पास से एक युवक को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक विक्की कुमार शहर के स्वर्गीय काशी प्रसाद का पुत्र है. इस संबंध में थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि टंडवा में बीती रात एक विवाह समारोह में ऑरकेस्ट्रा चल रहा था. इसी क्रम में लगभग 2.30 बजे रात्रि उक्त युवक ने फायर करना शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि विक्की पुलिस को देख कर भागने लगा. पुलिस ने दौड़ा कर तीन युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था, जिसमें दो लोगों को निदरेष पाकर छोड़ दिया गया. गिरफ्तार युवक के पास से एक जिंदा कारतूस एवं नाइन एमएम की पिस्तौल भी बरामद हुई है.