Advertisement
तेनार उवि के प्रधानाध्यापक निलंबित
सजा. जिला बीस सूत्री की बैठक में श्रम नियोजन मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने की कार्रवाई एनएच के सहायक अभियंता पर भी होगी विभागीय कार्रवाई बैठक में िलए गये कई िनर्णय गढ़वा : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री राज पलिवाल ने गुरुवार को यहां जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में […]
सजा. जिला बीस सूत्री की बैठक में श्रम नियोजन मंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने की कार्रवाई
एनएच के सहायक अभियंता पर भी होगी विभागीय कार्रवाई
बैठक में िलए गये कई िनर्णय
गढ़वा : श्रम नियोजन व प्रशिक्षण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री राज पलिवाल ने गुरुवार को यहां जिला बीस सूत्री समिति की बैठक में हिस्सा लिया़ इसके अलावा उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक भी की़ गठन के बाद आयोजित पहले बीस सूत्री की बैठक में स्वास्थ्य, मनरेगा, बिजली, सड़क, पेयजल, सिंचाई सहित सभी विभागों की समीक्षा की गयी़ स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर लाल अग्रवाल, गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, डालटेनगंज विधायक आलोक चौरसिया, जिप अध्यक्ष विकास कुमार, उपाध्यक्ष रेखा चौबे, उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त जगत नारायण प्रसाद सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति में बैठक में विभागवार बारी-बारी से कार्यों के प्रगति की जानकारी ली गयी़
इस दौरान गढ़वा प्रखंड के तेनार उवि के प्रधानाध्यापक पर विकास शुल्क के नाम पर प्रति छात्र 250-250 रुपये लिये जाने का मामला सामने आने के बाद वहां के प्रधानाध्यापक को निलंबन करने का निर्देश डीइओ को दिया गया़ इसी तरह एनएच-75 निर्माण की समीक्षा के दौरान कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में सहायक अभियंता पर विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिये गये़ इसके लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा़
कई शिकायत पर गठित की गयी थी जांच कमेटी
बीस सूत्री की बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त शिकायत के आलोक में जांच कमेटी गठित की गयी है. इसमें गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने योजना बनाओ अभियान के दौरान बनायी गयी प्राथमिकता सूची के अनुसार योजना स्वीकृत नहीं करने का मामला उठाया. इस पर डीडीसी को जांच करने के निर्देश दिये गये़ सांसद प्रतिनिधि शिवकुमार पांडेय ने नगरऊंटारी के चितविश्राम पंचायत में मृतक व बीपीओ का नाम जॉब कार्ड में दर्ज होने का मामला उठाया़ इसकी भी जांच करने के निर्देश दिये गये हैं.
बीस सूत्री सदस्य मुरली श्याम सोनी ने 14 वें वित्त की राशि से लगाये गये चापाकल की गहराई कम होने, मझिआंव में लगाये गये सोलर लाइट में अनियमितता बरते जाने, मझिआंव के सोनपुरवाम में तालाब निर्माण व पथ निर्माण में राशि की बंदरबाट करने आदि का मामला उठाया़ इसकी भी जांच करने को निर्देश प्रभारी मंत्री राज पलिवाल ने दिया़
कांडी, रंका व मझिआंव में चल रहे कई कार्यों में अनियमितता की शिकायत मिलने पर उसकी भी जांच कराने के निर्देश दिये गये हैं. भवनाथपुर में पीएमजीएसवाइ की सड़क में गुणवत्ता का मामला उठाते हुए कहा कि रोड बनने के तुरंत बाद खराब होने लगी है़ इसी तरह मेराल के पडुआ में बिना बिजली दिये बिल भेजे जाने का मामला भी लाया गया़
नगर पंचायत मझिआंव में 14 लाख रुपये स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए दिये गये, लेकिन दो वर्ष बाद भी कैंप नहीं लगा है़ इन मामलों के भी जांच करने के निर्देश दिये गये हैं.
जिप अध्यक्ष विकास कुमार ने कांडी के बरवाडीह विद्यालय में अनियमितता का मामला उठाते हुए कहा कि इसमें उपाध्यक्ष ने जांच की, लेकिन शिक्षकों पर कार्रवाई करने के बजाय उपाध्यक्ष पर ही प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है़ इस पर मंत्री पलिवाल ने बरवाडीह विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करने तथा पारा शिक्षक को हटाते हुए सहायक शिक्षक को प्रधानाध्यापक बनाने के निर्देश दिये़
एसपी ने कई मांगें रखीं
बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई सड़कों का निर्माण कराने की मांग उठायी़ इसमें मदगड़ी से कुटकु तक पथ निर्माण, कुटकु से तुरेर भाया खपरी महुआ पथ निर्माण, कुल्ही से बहेरा टोली पथ निर्माण, मदगड़ी से संगाली पथ निर्माण शामिल है़
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने गढ़वा पुलिस लाइन में सोलर लाइट की व्यवस्था करने, गढ़वा थाना में महिला शौचालय की व्यवस्था करने, बरकोल व मदगड़ी में स्थापित पुलिस पिकेट में विद्युतीकरण कराने तथा सीसीटीवी कैमरा विभिन्न स्थानों पर लगाने का आग्रह किया़ इन सभी मांगों परसंबंधित विभागों को कार्रवाई के आदेश दिये गये़
उपाध्यक्ष ने पथ निर्माण की मांग रखी
बैठक में जिप उपाध्यक्ष रेखा चौबे ने भवनाथपुर प्रखंड में सोनपुरा से डुमरसोता तक पथ निर्माण, कवलदाग में डैम निर्माण, कांडी व मझिआंव में पथ निर्माण, भवनाथपुर में सीताराम पासवान के घर से तिवारी टोला तक पथ निर्माण कराने की मांग रखी़ इस मौके पर उपरोक्त के अलावे गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, मझिआंव नपं अध्यक्ष सुमित्रा देवी, सभी प्रखंडों के बीस सूत्री अध्यक्ष, बीडीओ सहित सभी विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement