29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के पथ पर अग्रसर है जिला

धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस गढ़वा : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोविंद प्लस टू उवि के मैदान में किया गया, जहां परेड के निरीक्षण के बाद सुबह नौ बजे उपायुक्त आरपी सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर जिलावासियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में विकास की गति काफी तेज […]

धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

गढ़वा : गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह गोविंद प्लस टू उवि के मैदान में किया गया, जहां परेड के निरीक्षण के बाद सुबह नौ बजे उपायुक्त आरपी सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर जिलावासियों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में विकास की गति काफी तेज हुई है.

वर्ष 2013-14 में मनरेगा के तहत उपलब्ध 42.59 करोड़ राशि के विरुद्ध अब तक 25.17 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.आइएपी के तहत 85.91 करोड़ की लागत से 944 योजनाएं कार्यान्वित करायी जा रही है. बीआरजीएफ योजना के तहत कुल 51.06 करोड़ की लागत से 163 पंचायत भवन, 180 आंगनबाड़ी केंद्र, 41 पुल-पुलिया सहित 48 विविध योजनाओं का कार्यान्वयन जारी है.

उपायुक्त ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के तहत 5102 शौचालय की स्वीकृति दी गयी है, जबकि वित्तीय वर्ष 2013-14 में 3700 इंदिरा आवास का निर्माण कराया जा रहा है. भंडरिया में सरयू एक्शन प्लान के तहत 4500 इंदिरा आवास का निर्माण, सिद्धू-कान्हू योजना के तहत 1782 में से 1548 आवास का कार्य पूरा कर लिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि एनआरएमएल जिले में कुल गठित 3145 एनजीओ के बीच महिला सशक्तिकरण के लिए योजना कार्यान्वित किया जा रहा है.

इस मौके पर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश एसएन सिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा, डीडीसी उमाशंकर प्रसाद, सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश कुमार सिंह, एसडीओ राजीव रंजन, एसडीपीओ श्रीराम समद व हीरालाल रवि, प्रभारी जिप अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, डीइओ रामयतन राम, डीएसइअरविंद कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा, सुषमा नीलम सोरेंग, सार्जेट रविंद प्रसाद सिंह, रघु चौधरी, बीडीओ अंजना दास, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे. समारोह का संचालन अरुण पांडेय ने किया.

परेड में 30 टुकड़ियों ने लिया हिस्सा : गढ़वा. गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कुल 30 टुकड़ियों ने भाग लिया. इनमें सीआरपीएफ, जिला बल, गृह रक्षा वाहिनी, एसआइएस बेलचंपा, एनसीसी नामधारी कॉलेज, बालिका उवि, ज्ञान निकेतन स्कूल, शांति निवास उवि, आरके पब्लिक स्कूल,मॉडल इंफैंट, डीएवी मॉडल स्कूल, चित्रगुप्त कॉन्वेंट, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, मवि चिरौंजिया, एआरडी पब्लिक स्कूल,एनसीसी रामा साहू उवि, एनसीसी गोविंद उवि,जिला शिक्षा निकेतन,सीपी मेमोरियल, बीएसकेडी, एनटीसीए,एसके मेमोरियल, जेपीएस सेंट्रल, इंडियन पब्लिक स्कूल, इडेन गार्डेन, आदर्श मवि,पलामू हिल व्यू स्कूल,सूरत पांडेय स्कूल शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें