21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति को लेकर अभाविप का प्रदर्शन

– एससी/एसटी छात्रों से संबंधित छह सूत्री मांग पत्र सीएम को भेजा गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों की समस्या को लेकर आज एक रैली एवं प्रदर्शन किया गया. परिषद के कार्यकर्ता स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान से रैली लेकर चले तथा समाहरणालय पहुंचने के बाद उपायुक्त कार्यालय के समक्ष […]

– एससी/एसटी छात्रों से संबंधित छह सूत्री मांग पत्र सीएम को भेजा

गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति विद्यार्थियों की समस्या को लेकर आज एक रैली एवं प्रदर्शन किया गया. परिषद के कार्यकर्ता स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान से रैली लेकर चले तथा समाहरणालय पहुंचने के बाद उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किये. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम अनुसूचित जाति व जनजाति विद्यार्थियों की छह सूत्री मांगें उप विकास आयुक्त को सौंपा.

इसमें इन्हें नियमित रूप से छात्रवृत्ति का भुगतान करने, बढ़ते महंगाई को देखते हुए छात्रवृत्ति की राशि दुगुनी करने, छात्रावासों की मरम्मत व शौचालय-स्नान घर की व्यवस्था करने, छात्रवास में पुस्तकालय की व्यवस्था करने, छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने, छात्रवास की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी का निर्माण करने की मांग शामिल है. इस अवसर पर परिषद के विभाग प्रमुख मुन्ना तिवारी ने अपने विचार व्यक्त किया.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अविलंब छात्रावासों की मरम्मत कर उसमें सुधार नहीं किया जाता है, तो वे आगे और जोरदार आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अविनाश पासवान,रितेश चौबे, जिला संयोजक अनुज सिंह, छात्र चंदा कुमारी, सरोज टोप्पो आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर राकेश पाठक, सुनील मेहता, पीयूष वैद्य, आयूष तिवारी, बालमुकुंद दुबे, शैलेश उपाध्याय, भारत भूषण, अंकित कुमार, अजरुन सिंह, बबलू खान, हिमांशु, जयशंकर, आरती कुमारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें