रंका (गढ़वा) : भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के मंडल अध्यक्ष ललित राम की अध्यक्षता में पाल्हे भलपहड़ी मेला स्थल पर वनभोज का आयोजन किया गया. इस मौके पर रंका-गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अलखनाथ पांडेय ने कहा कि अनुसूचित जाति का विकास भाजपा की कर सकती है.
लोगों द्वारा दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि भाजपा अगड़ी जाति की पार्टी है. आज पिछड़ी जाति के चाय बेचनेवाला नरेंद्र मोदी को पार्टी ने प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बनाया है. कुछ लोग भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी कह कर लोगों को भड़काना चाह रहे हैं. इसमें उन लोगों को सफलता नहीं मिलेगी.
उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री के लिये नरेंद्र मोदी ही इकलौता विकल्प हैं, जिनके पास देश के चहुंमुखी विकास का विजन है.इस अवसर पर अनुसूचित जाति मोरचा के जिलाध्यक्ष प्रदीप पासवान, प्रदेश किसान मोरचार के कुमार गुलाब सिंह, डॉ अलख निरंजन सिन्हा, दीनबंधु पांडेय, बालमुकुंद सिन्हा, गिरधारी यादव, विक्रम नायक ने भी अपने विचार व्यक्त किये.
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष कमलेश नंदन सिन्हा ने किया. इस मौके पर जिप सदस्य उमा देवी, उत्तम पांडेय, कुमार गौरव सिंह, रमेश यादव, देवचंद प्रसाद, सुनील माली, सच्चिदानंद तिवारी आदि उपस्थित थे.