Advertisement
गढ़वा पुलिस ने महिला को कमर में रस्सा बांधा
गढ़वा थाना के पिपराकला निवासी प्रियंका शाही ने पति सहित 24 लोगों के विरुद्ध गढ़वा थाना में दर्ज करायी है प्राथमिकी गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने राजस्थान के अरवल से एक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला के कमर में रस्सा लगा कर उसे जीप में बैठाया. अदालत में पेश किया. फिर गढ़वा लेकर […]
गढ़वा थाना के पिपराकला निवासी प्रियंका शाही ने पति सहित 24 लोगों के विरुद्ध गढ़वा थाना में दर्ज करायी है प्राथमिकी
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने राजस्थान के अरवल से एक महिला को गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला के कमर में रस्सा लगा कर उसे जीप में बैठाया. अदालत में पेश किया. फिर गढ़वा लेकर आयी. इस घटना का वीडियो व तसवीर वायरल होने के बाद पुलिस को भूल का अहसास हुआ.
जानकारी के मुताबिक पिपराकला निवासी प्रियंका शाही ने अपने ससुराल वालों (पता सिद्धार्थ राव उर्फ राहुल, ससुर दिनेश कुमार समेत 22 लोगों) के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. उसके ससुराल वाले यूपी के कुशीनगर के रहनेवाले हैं, लेकिन कुछ लोग राजस्थान के अरवल में रहते हैं. केस दर्ज होने के बाद गढ़वा जिला की पुलिस एसआइ काली प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए राजस्थान गयी थी. पुलिस ने अरवल से प्रियंका की ननद अर्पणा को गिरफ्तार किया.
दहेज प्रताड़ना व धोखाधड़ी के आरोपी महिला को गिरफ्तार करने गयी थी अरवल
क्या है मामला
गढ़वा शहर के पिपराकला निवासी प्रियंका शाही का विवाह दो दिसंबर 2015 को सपहा निवासी दिनेश कुमार राव के पुत्र सिद्धार्थ राव उर्फ राहुल के साथ हुई थी़ सिद्धार्थ राव इस समय राजस्थान के अलवर में नौकरी करता है़, लेकिन शादी के बाद प्रियंका जब ससुराल गयी, तो उसे पता चला कि उसका पति पहले से मिरूता शर्मा नामक एक महिला के साथ रह रहा है़
उसके पति राहुल ने उसे साफ तौर पर कहा कि उसे घर पर रहकर पिता की सेवा करनी है़ जबकि नौकरी पर उसके साथ मिरूता शर्मा रहेगी़ शादी के बाद वह करीब तीन महीने तक ससुराल में रही़, लेकिन उसे किसी ने न तो पत्नी और न ही बहू के रूप में व्यवहार किया़
जब उसने इसकी जानकारी अपने मां-पिताजी को दी, तो उन्होंने कहा कि सब ठीक हो जायेगा़ इसके बाद वह बीच में एक बार मायके आने के बाद पुन: ससुराल गयी, तो उसके साथ ससुरालवालों का व्यवहार और रूखा हो गया़
उसने कहा कि एक दिन उसने ससुरालवालों की बातचीत सुनी कि उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दे दिया जाये़ इस पर जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ मारपीट की गयी़
गत 22 अप्रैल को उसके पति, ननद, मिरूता शर्मा व रवि प्रताप गढ़वा आये थे़ वे एक स्टॉम्प पेपर पर हस्ताक्षर करने के लिए दवाब बनाया. जब उसने ऐसा करने से इनकार किया, तो वे पेपर छोड़कर यह कहते हुए चले गये कि चैन से रहना चाहती है, तो इस पेपर पर हस्ताक्षर करके उसे डाक से भेजवा देना़ इसके बाद उसने इस आशय की प्राथमिकी गढ़वा थाने में दर्ज करायी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement