Advertisement
नौकरी के नाम पर ठगे गये गढ़वा के छह युवक
गढ़वा : गढ़वा जिले के छह युवकों से पुणे की कंपनी कल्याणी फोर्ज में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.30 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है़ भुक्तभोगी युवकों ने बिचौलिया आसिफ खान को पकड़ कर पुणे पुलिस को सौंप दिया है, लेकिन वहां की पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है़ […]
गढ़वा : गढ़वा जिले के छह युवकों से पुणे की कंपनी कल्याणी फोर्ज में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.30 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है़ भुक्तभोगी युवकों ने बिचौलिया आसिफ खान को पकड़ कर पुणे पुलिस को सौंप दिया है, लेकिन वहां की पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है़
उक्त युवकों ने गढ़वा फोन कर मदद की गुहार लगायी है़ युवकों के अनुसार, भुवनेश्वर की एक कंसलटेंसी कंपनी के माध्यम से कल्याणी फोर्ज कंपनी (पुणे) में नौकरी की बात हुई थी. उनसे कहा गया कि आप लोग पुणे जायें और वहां आसिफ खान मिलेगा.
उसे प्रति अभ्यर्थी सवा-सवा लाख रुपये देने होंगे, वही सभी को नियुक्ति पत्र देगा़ पुणे जाने पर उनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर आसिफ नामक बिचौलिये से हुई. भुक्तभोगी छात्रों ने उसे पैसे दे दिये. इसके एवज में आसिफ ने कल्याणी फोर्ज नामक कंपनी के लेटरहेड पर नियुक्ति पत्र दे दिया. बीटेक पास छात्रों को नियुक्ति पत्र देख शक हुआ. उन्होंने कहा कि यह तो फरजी लग रहा है. यह सुन आसिफ भागने लगा. इसके बाद भुक्तभोगी छात्रों ने उसे पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. पैसा लौटाने के नाम पर वह पुलिस के सामने बार-बार बयान बदल रहा है.
इन युवकों से ठगे गये रुपये
गढ़वा प्रखंड के ओबरा गांव निवासी सत्यदेव राम का पुत्र उपेंद्र कुमार,कांडी प्रखंड के घोड़दाग गांव निवासी रामजी राम का पुत्र राजन राम, मझिआंव प्रखंड के खरसोता गांव निवासी विक्रमा राम का पुत्र अरुण कुमार, प्रभु मेहता का पुत्र रिवंद्र कुमार मेहता, गढ़वा प्रखंड के जाला गांव निवासी अयमुद्दीन अंसारी का पुत्र सद्दाम अंसारी एवं डंडई प्रखंड के झोतर गांव निवासी मुंशी यादव का पुत्र उमाशंकर यादव का नाम शामिल है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement