20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी के लिए सड़क जाम

15 दिन से नहीं दिया जा रहा है पानी गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच व 10 के महिलाओं व बच्चों ने पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को साईं मुहल्ला शिव साव किराना दुकान के सामने सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे तक डब्बा-बाल्टी लेकर सड़क को जाम कर दिया़ […]

15 दिन से नहीं दिया जा रहा है पानी
गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच व 10 के महिलाओं व बच्चों ने पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को साईं मुहल्ला शिव साव किराना दुकान के सामने सुबह नौ बजे से लेकर एक बजे तक डब्बा-बाल्टी लेकर सड़क को जाम कर दिया़
इस दौरान महिला व बच्चे नगर परिषद के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे़ मौके पर उपस्थित इंदु सिन्हा, गुड़िया बीबी, नजमाबीबी, भारती देवी, छोटू चंद्रवंशी, राहुल कुमार आदि ने कहा कि नगर परिषद के द्वारा उन्हें पिछले 15 दिनों से पानी नहीं दिया जा रहा है़
उन्हें नगवां स्थित एक कूप से पानी लाना पड़ रहा है़ उपरोक्त लोगों ने नगर परिषद के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मुहल्ले को दुर्भावनावश पानी नहीं मिल रहा है़ वार्ड पार्षद कहते हैं कि जिसके पास जाना है जाओ़ आगे वोट मत देना़ उक्त लोगों ने कहा कि वार्ड पार्षदों के दुर्व्यवहार से वे काफी दुखी हैं. आखिर वे पानी के लिये किससे गुहार लगायें. साईं मुहल्ला के मुसलिम परिवार के लोगों ने कहा कि रमजान का महीना शुरू हो गया है़ ऐसे में उन्हें पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है़ त्योहार में भी पानी न मिले तो वे क्या करेंगे.
सभी को मिलेगा पानी : पिंकी केसरी
इस बारे में पूछे जाने पर नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि सभी 20 वार्डों में प्रतिदिन चार-चार टैंकर पानी भिजवाया जा रहा है़ यदि किसी वार्ड में पानी नहीं मिल रहा है तो यह दुखद है़ वे शीघ्र ही उक्त दोनों वार्डों में पानी भिजवायेंगी़ उन्होंने वार्ड पार्षदों द्वारा वार्ड के लोगों से दुर्व्यवहार किये जाने को दुखद बताया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें