Advertisement
सरकोनी पंचायत को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया
कांडी(गढ़वा) : कांडी प्रखंड के सरकोनी पंचायत की मुखिया मीना देवी के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों महिला व पुरुष ने पंचायत के आधा दर्जन गांवों में घूम कर नशाखोरी का विरोध किया़ मुखिया के नेतृत्व में निकले ग्रामीण पंचायत के अमस्था टोला, सरकोनी, करमा, महुली के चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर शराब बनाने व बेचने का […]
कांडी(गढ़वा) : कांडी प्रखंड के सरकोनी पंचायत की मुखिया मीना देवी के नेतृत्व में बुधवार को दर्जनों महिला व पुरुष ने पंचायत के आधा दर्जन गांवों में घूम कर नशाखोरी का विरोध किया़ मुखिया के नेतृत्व में निकले ग्रामीण पंचायत के अमस्था टोला, सरकोनी, करमा, महुली के चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर शराब बनाने व बेचने का विरोध किया़ मुखिया मीना देवी ने कहा कि नशाखोरी से परिवार टूटता है और समाज में विद्वेष फैलता है़
साथ ही आर्थिक, मानिसक व शारीरिक नुकसान भी होता है़ नशा युवा पीढ़ी को बरबाद कर रहा है़ उन्होंने कहा कि नशाखोरी के खिलाफ गांव की महिलाओं में जागरूकता बढ़ी है़ उन्होंने पंचायत के लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि गांवों में न तो शराब को बनने दें और न ही इसे बिकने दें. साथ ही गांव का कोई भी व्यक्ति नशापान का सेवन न करें. मुखिया ने कहा कि इस अभियान में उन्हें लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है़ उन्होंने संकल्प लिया है कि सरकोनी पंचायत को हर हाल में नशामुक्त पंचायत बनाया जायेगा़ इससे गांव का विकास होगा और पंचायत में सुख-समृद्धि आयेगी़ इसलिये पंचायत की महिलाओं ने यह संकल्प लिया है कि इस पंचायत को नशामुक्त पंचायत बनाया जायेगा़ इस मौके पर अरुण सिंह, सत्येंद्रनाथ तिवारी, रामाशीष मेहता, धर्मेंद्र मेहता सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement