खरौंधी (गढ़वा) : खरौंधी पुलिस ने भाकपा माओवादी के पूर्व एरिया कमांडर प्रमोद पासवान उर्फ पंकज जी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रमोद पासवान पर खरौंधी बाजार सहित तिसरी, अरंगी, अंधरी, बनखेता, करीवाडीह आदि गांवों में टीपीसी का पोस्टर साट कर ग्रामीणों में दहशत फैलाने का आरोप है.
पोस्टर साटे जाने की घटना के बाद थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर प्रमोद पासवान को गोबरदाहा गांव से गिरफ्तार किया गया. उसके घर से 24 पोस्टर तथा उसके जेब से एक पोस्टर पुलिस ने बरामद किया. इस संबंध में थान प्रभारी ने बताया कि प्रमोद टीपीसी का समर्थक था.
टीपीसी का सरगना निर्भयजी उर्फ अक्षयजी ने 800 रुपये का प्रलोभन देकर प्रमोद से पोस्टर चिपकाने को कहा था. इसके बाद उसने रात में 12 बजे पोस्टर चिपकाया था. थाना प्रभारी ने इस बात को स्वीकार किया कि टीपीसी के उग्रवादी नगरऊंटारी व खरौंधी थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं.
इन क्षेत्रों में इनके समर्थक भी हैं. शीघ्र ही पुलिस सभी को गिरफ्तार करेगी. पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी है. थाना प्रभारी ने बताया कि टीपीसी का मुख्य उद्देश्य सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न कर उसमें से लेवी व रंगदारी वसूलना है.
प्रमोद पासवान ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के साथ एसआइ अजीत कुमार भारती, एएसआइ ततरस भेंगेरा, रामदहिन शर्मा आदि उपस्थित थे.