13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

101 जोड़े आज बंधेंगे परिणय सूत्र में

सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न धर्म व जाति के जोड़े शामिल होंगे. अवधूत भगवान राम नि:शुल्क सर्वधर्म सर्वजातीय के तहत तैयारी पूरी कर ली गयी. इस समारोह में गरीब व नि:शक्त लोग शामिल होते हैं. गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट परिसर में रविवार को अवधूत भगवान राम नि:शुल्क सर्वधर्म सर्वजातीय 101 जोड़े का […]

सामूहिक विवाह समारोह में विभिन्न धर्म व जाति के जोड़े शामिल होंगे. अवधूत भगवान राम नि:शुल्क सर्वधर्म सर्वजातीय के तहत तैयारी पूरी कर ली गयी. इस समारोह में गरीब व नि:शक्त लोग शामिल होते हैं.
गढ़वा : वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट परिसर में रविवार को अवधूत भगवान राम नि:शुल्क सर्वधर्म सर्वजातीय 101 जोड़े का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. ट्रस्ट की ओर से सामूहिक विवाह समारोह का यह छठा आयोजन होगा, जिसमें विभिन्न जाति व धर्म के जोड़े एक ही समारोह में परिणय सूत्र में बंधेंगे. इसके लिए वनांचल डेंटल कॉलेज परिसर को पूरी तरह से सजाया गया है.
कार्यक्रम की शुरुआत रविवार की सुबह सात बजे भैयाजी के पंडाल में आगमन से होगी. भैयाजी के पंडाल में पहुंचने के बाद उनके कर-कमलों अवधूत भगवान राम, अवधूत किन्नाराम व बाबा संभव रामजी का पूजन तथा माल्यार्पण किया जायेगा. इसके पश्चात 7.30 बजे सभी बाराती व सराती को नाश्ता व शरबत से स्वागत किया जायेगा. सुबह नौ बजे भैयाजी के सानिध्य में वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह व मुख्य अतिथि दीप जला कर समारोह का उदघाटन होगा. 9.15 बजे द्वार पूजा होगा तथा 10.15 बजे से विवाह शुरू हो जायेगा. इसके पश्चात 11.15 बजे से प्रीतिभोज व 2.15 बजे से विवाह समारोह गोष्ठी आयोजित की गयी है. अपराह्न चार बजे भैयाजी के आशीर्वचन के पश्चात उनके कर-कमलों उपहार प्रदान कर सभी जोड़े को विदाई दी जायेगी.
इसकी जानकारी देते हुए मैनेजिंग ट्रस्टी पवन कुमार सिंह ने बताया कि इस वैवाहिक समारोह में आसपास के राज्यों को मिलाकर 101 युवक-युवतियों का पाणिग्रहण संस्कार कराया जायेगा. समारोह में सभी वर-वधू को घर जैसा माहौल प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. विवाह को सफल बनाने के लिए पूरे ट्रस्ट परिवार सहित प्रेरणा परमार्थ आश्रम इलाहाबाद के सेवाभावी कार्यकर्ता अपना सक्रिय योगदान देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें