13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे

मझिआंव(गढ़वा) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शुक्रवार को स्थानीय राजकीय मवि परिसर में स्कूल चलें-चलायें अभियान 2016 का उदघाटन किया. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. बाद में उन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया. इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, जिला शिक्षा […]

मझिआंव(गढ़वा) : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने शुक्रवार को स्थानीय राजकीय मवि परिसर में स्कूल चलें-चलायें अभियान 2016 का उदघाटन किया. मंत्री श्री चंद्रवंशी ने दीप जला कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. बाद में उन्होंने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया.
इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम सहित जिले के कई पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे. इस अवसर पर रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास का सपना है कि पहले पढ़ाई, इसके बाद विदाई. मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए सभी मंत्रियों एवं विधायकों को क्षेत्र में भ्रमण करने का निर्देश दिया है. यह मुख्यमंत्री की इच्छाशक्ति को दर्शाता है कि वे शिक्षा के प्रति कितने गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि देश को आजादी मिलने के बाद भी एक बड़ी आबादी शिक्षा से वंचित रह गयी है. इसे दूर करने के लिए सरकार यह कार्यक्रम चला रही है. इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक बच्चों तक पहुंच कर उन्हें विद्यालय से जोड़ना है, ताकि एक भी बच्चा ऐसा नहीं रहे, जो विद्यालय से न जुड़ा हो.
मंत्री ने इस चिलचिलाती धूप में सरकारी योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए गढ़वा डीसी डॉ नेहा अरोड़ा द्वारा किये जा रहे प्रयास की प्रशंसा की. इस अवसर पर उपायुक्त श्रीमती अरोड़ा ने कहा कि आज का दिन गर्व करने का है कि शिक्षा के प्रति गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नामांकन पढ़ाई की पहली प्रक्रिया है, लेकिन नामांकन से ही कुछ नहीं होगा. बल्कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना है.
उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पहल करने की अपील की. साथ ही उन्होंने शिक्षकों को पढ़ाई का माहौल बनाने, अच्छा पौष्टिक आहार देने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को देने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीइओ रामयतन रामन ने कहा कि जिले में 5536 बच्चों के 30 अप्रैल तक नामांकन कराने का लक्ष्य है. इसमें अबतक 4214 नये नामांकन कर लिये गये हैं. कार्यक्रम को जिला शिक्षा अधीक्षक बृजकुमार कुमार ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन बीपीओ एसके दूबे ने किया.
13 नये बच्चों का नामांकन हुआ: स्वास्थ्य मंत्री रामंचद्र चंद्रवंशी एवं उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने समारोह में रामवि मझिआंव एवं राजकीय कन्या मवि मझिआंव के लिए 13 नये बच्चों का नामांकन किया. इस दौरान उनके कर-कमलों सभी बच्चों को पोशाक एवं पुस्तक भी दिये गये. इस मौके पर मंत्री श्री चंद्रवंशी ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें