गढ़वा : झारखंड मुक्ति मोरचा के केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने मंगलवार को बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में 10 हजार गरीबों के बीच कंबल व चूड़ा का वितरण किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि चार वर्ष से जनता की सेवा में लगे हैं. हर वर्ष ठंड में गरीबों के बीच कंबल बांटते हैं. उनका उद्देश्य विधायक या सांसद बनना नहीं अपितु जनता की सेवा करना है.
इसी उद्देश्य से राजनीति में आये हैं. श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन से सीख मिली है कि दबे, कुचले, दलित व अल्पसंख्यकों के बीच पहुंच कर उनकी सेवा करें. इसी सीख को अपनाते हुए लगातार जनता के सुख-दुख में शरीक होते रहे हैं.
हाल ही में चाईबासा में 2500 जरूरतमंदों को कंबल दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी की बेटी का शादी का मामला हो अथवा किसी गरीब के इलाज का सभी की मदद करते हैं.
झामुमो के जिलाध्यक्ष मदनी खां ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के प्रखंडों में भी कंबल वितरित किये जायेंगे. आठ जनवरी को मेराल में, नौ को चिनिया में, 10 को रंका, रमकंडा व डंडा में 11 जनवरी को कंबल का वितरण होगा.
मौके पर केंद्रीय सदस्य नसीम अख्तर, परेश तिवारी, मनोज ठाकुर, महिला जिलाध्यक्ष आशा शर्मा, प्रवक्ता धीरेंद्र चौबे, डॉ नितिन मिश्र, मिथिलेश झा उर्फ मुन्ना झा, फुजैल अहमद, कमालुद्दीन, नीलू खां, अतहर अली, राजेश तिवारी, अजय ठाकुर, जफर खान, आशीष अग्रवाल, नवादा की मुखिया पूनम देवी, हजीमुल्लाह आदि उपस्थित थे.