नगरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय जलक्रांति भवन में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष लल्लू राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव राम ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की महानायिका व बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के 58 वें जन्म दिन पर आगामी 15 जनवरी को लखनऊ में रमावाई आंबेडकर मैदान में राष्ट्र स्तरीय सावधान विशाल महारैली का आयोजन किया गया है.
रैली में शामिल होने के लिए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता 13 जनवरी को त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस से लखनऊ के लिए रवाना होंगे. विधानसभा क्षेत्र के संयोजक बलवंत पांडेय ने कहा कि आगामी 15 जनवरी को लखनऊ में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी. बैठक के बाद गढ़वा (चिरौंजिया) के सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार के निधन पर कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. बैठक में राम बड़ाइक पासवान, राजकरण राम, विश्वनाथ चंद्रवंशी, राम सुंदर दास, विश्वनाथ राम रवि, शाह आलम अंसारी, हरिहर राम, संजय पासवान, रामकेश राम, दुलारू चौधरी, दशरथ चौधरी, दीपक बैठा,सुधीर राम, मनोज केसरी (कोषाध्यक्ष), रमेश राम, श्रीकेश राम सहित बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.