खरौंधी(गढ़वा) : खरौंधी थाना क्षेत्र के भरहुआ दामर स्थित वाटर टावर के कूप से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है. समाचार लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पायी थी.
शव को देखने से प्रतीत होता है कि वह एक सप्ताह से अधिक समय तक कुआं में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह कुएं में तैरते शव को देखने के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया है.
इसके पूर्व स्थानीय लोगों को थाना में बुला कर मृतक की शिनाख्त करवायी गयी, लेकिन यह कोशिश असफल रहा. मृतक के जेब से 90 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं. उसके शरीर पर जिंस पैंट, टी शर्ट एवं चैनवाला स्वेटर पाया गया है.