रमना में महिला फु टबॉल टूर्नामेंट का समापन
रमना (गढ़वा) : रमना रेलवे मैदान में महात्मा गांधी स्पोर्टिग क्लब व पंचायत प्रतिनिधियों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच लातेहार व गढ़वा के बीच खेला गया. फाइनल के रोमांचक मुकाबले में लातेहार ने गढ़वा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. लातेहार की रूपवंती कुमारी ने विजयी गोल दागा.
रूपवंती पूरे सीरीज में नौ गोल दाग कर मैन ऑफ द सीरीज रही. जबकि कंचन कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. इसमें विजेता टीम को 10 हजार रुपये नकद व उप विजेता को पांच हजार रुपये नकद राशि व ट्रॉफी दिया गया. विजेता टीम को जिप सदस्य शांति देवी ने ट्रॉफी प्रदान की.
इसके पूर्व बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं व पंचायत प्रतिनिधियों ने ट्रॉफी के साथ पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर खेल स्थल तक पहुंचे. इस मौके पर प्रमुख उर्मिला देवी, उप प्रमुख अखिलेश पासवान, एसआई अनूपलाल यादव, माला देवी, संतोष सोनी आदि मौजूद थे.