Advertisement
माओवादियों ने पैक्स अध्यक्ष को गोली मारी
गढ़वा : चिनियां थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में भाकपा माओवादी के दस्ते ने मंगलवार की रात पैक्स अध्यक्ष बनवारी प्रसाद गुप्ता को गोली मार दी. उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया गया. इसी बीच गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने सदर अस्पताल में घायल […]
गढ़वा : चिनियां थाना क्षेत्र के पाल्हे गांव में भाकपा माओवादी के दस्ते ने मंगलवार की रात पैक्स अध्यक्ष बनवारी प्रसाद गुप्ता को गोली मार दी. उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां रिम्स रांची के लिए रेफर कर दिया गया. इसी बीच गढ़वा थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने सदर अस्पताल में घायल बनवारी प्रसाद से घटना के संबंध में बयान लिया.
बनवारी प्रसाद ने बताया कि माओवादियाें ने एक सप्ताह पहले उनसे लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं पहुंचाने के कारण उनकी हत्या का प्रयास किया गया.
माआेवादियाें काे देख भागने की काेशिश : समाचार के अनुसार, मंगलवार की शाम करीब सात बजे भाकपा माओवादी का एरिया कमांडर भानु सिंह आैर छोटू कोरवा पैक्स अध्यक्ष बनवारी प्रसाद को खोजने उनके घर जा रहा था. रास्ते में ही उनलोगों की बनवारी प्रसाद से भेंट हो गयी. माओवादियों का सामना होते ही बनवारी प्रसाद ने वहां से किसी तरह भागने का प्रयास किया. इस बीच माओवादियों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी बनवारी गेहूं के खेत में भागते हुए वहां से सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में सफल रहे. इस बीच माओवादियों ने धमकी दी है कि लेवी की राशि जल्द नहीं पहुंचायी, तो जान से मार देंगे.
थानेदार ने सदर अस्पताल में लिया गया बयान : बनवारी प्रसाद को गोली लगने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स भेजने के लिए चिकित्सकों ने सलाह दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement