Advertisement
80 रुपये बिक रहा है अबीर
खुशी. गांव से लेकर शहर तक लोगों पर चढ़ा होली का रंग उम्रदराज लोग अभी भी होली का आनंद फाग गीतों से ले रहे हैं. गढ़वा : गढ़वा जिले में होली को लेकर चारों ओर उत्साह का वातावरण बन गया है. लोगों पर आधुनिकता की लाख प्रभाव पड़ा हो, लेकिन जब होली की बात होती […]
खुशी. गांव से लेकर शहर तक लोगों पर चढ़ा होली का रंग
उम्रदराज लोग अभी भी होली का आनंद फाग गीतों से ले रहे हैं.
गढ़वा : गढ़वा जिले में होली को लेकर चारों ओर उत्साह का वातावरण बन गया है. लोगों पर आधुनिकता की लाख प्रभाव पड़ा हो, लेकिन जब होली की बात होती है, तो इसमें अपनी पुरानी परंपरागत संस्कृति की झलक दिखायी पड़ने लगती है. विशेष कर फाग गायन में अपनी लोक संस्कृति पर झूमते लोग पुरानी यादों को ताजा कर देते हैं. गांव के चौपालों पर हर दिन फाग गीत के स्वर सुनने को मिलते हैं. इसमें अपने धार्मिक पात्रों के होली खेलने की बातों से लेकर ग्रामीण अंचलों में होली की मस्ती में रमे लोगों की संस्कृति दिखायी पड़ती है.
वैसे तो वसंत पंचमी से ही होली का माहौल दिखने लगा है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से होली को लेकर आयोजित कार्यक्रमों का सिलसिला बढ़ गया है. गांव के चौपालों से लेकर शहर के चौक-चौराहों पर भी बज रहे फाग गीत से पूरा वातावरण वसंतीमय बना हुआ है. कई जगह दो गोला व फाग गायन का कार्यक्रम चल रहा है. यद्यपि इस कार्यक्रम में युवाओं की रुचि नहीं दिखायी देती है, लेकिन उम्रदराज लोग अभी भी होली का आनंद फाग गीतों से ले रहे हैं.
रंग 50 रुपये पैकेट व पिचकारी 250 रुपये तक बिक रहे हैं : होली को लेकर गढ़वा बाजार में सोमवार को जम कर खरीदारी हुई. चारों ओर लोग रंग, अबीर-गुलाल, बम,पटाख, पिचकारी आदि की दुकानें सजी हुई थी.
साथ ही कपड़े व टोपी की भी खरीदारी हुई. बाजार में अबीर 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो, पैकेटवाला अबीर 20 रुपये से 50 रुपये प्रति पैकेट, रंग पांच रुपये से लेकर 50 रुपये प्रति पैकेट, पिचकारी पांच रुपये से 250 रुपये प्रति पीस, टोपी 10 रुपये से लेकर 150 रुपये तक बिक रहे हैं.
बम-पटाखों में अनार बम 50 से 200 रुपये पैकेट, फूलझड़ी पांच रुपये से 150 रुपये पैकेट, मिरचइया बम 40 रुपये से 50 रुपये पैकेट, रॉकेट 60 रुपये से लेकर 350 रुपये पैकेट बिक रहे हैं. दुकानदार महेश कुमार मालाकार ने बताया कि अभी तक बाजार में जिस तरह की बिक्री की उम्मीद थी, वैसी बिक्री नहीं हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement