नगरऊंटारी (गढ़वा) : स्थानीय विधायक व प्रशासन को गरीबों की कोई चिंता नहीं है. चार माह से सैकड़ों ट्रक अनाज गोदाम में पड़ा हुआ है. लेकिन इसका वितरण लाभुकों के बीच नहीं किया जा रहा है.
उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामचंद्र केसरी ने प्रेस वार्ता के दौरान चेचरिया स्थित पार्टी कार्यालय में कही. केसरी ने कहा कि यदि स्थानीय जन प्रतिनिधि को गरीबों के हित की चिंता होती, तो सैकड़ों ट्रक अनाज गोदाम में नहीं पड़ा होता. उन्होंने कहा कि सितंबर 2013 से मार्च 2014 तक का आवंटन प्राप्त हो चुका है. 21 रुपये में 21 किलो अनाज लाभुकों को देना है.
चार माह बीत गये लेकिन अनाज लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया गया. नगरऊंटारी के गोदाम में अतिरिक्त बीपीएल का अनाज भरा हुआ है. जबकि गरीब खाने के बिना मर रहे हैं. उन्होंने कहा क 29 दिसंबर तक अनाज गरीबों के बीच नहीं बांटा गया, तो 30 दिसंबर को जदयू नगरऊंटारी गोदाम का घेराव करेगा.
दो जनवरी को धुरकी व तीन जनवरी को भवनाथपुर के गोदाम का घेराव होगा. यह आखिरी चेतावनी होगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि तीन दिन बाद सात जनवरी को गोदाम का ताला तोड़ कर अनाज लाभुकों के बीच बांटा जायेगा. इसकी सूचना जिले के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को भी दी जायेगी.
प्रेस वार्ता में प्रदेश महासचिव कृष्णा मिस्त्री, विश्वनाथ भंडारी, सुरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र गुप्ता, उर्मिला गुप्ता, नईम खलिफा, विनोद ठाकुर, विजय साव आदि उपस्थित थे.