गढ़वा : आंगनबाड़ी की सेवाओं से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के लिए गढ़वा परियोजना के लखना सेक्टर पर बैठक हुई. बैठक में पर्यवेक्षिका प्रतिमा कुमारी ने पंचायत प्रतिनिधियों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को मिलनेवाली सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने कहा कि पोषाहार के अलावा मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, स्वामी विवेकानंद नि:शक्त योजना, गर्भवती व धातृ महिलाओं के कुपोषण व संस्थागत प्रसव से संबंधित जानकारियां दी गयीं. प्रतिमा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक माह की 15 तारीख को पोषाहार का पैकेट ग्रामीणों के बीच बांटा जाता है, जिस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों को उपस्थित रहना चाहिए. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने डुमरिया, सलगड़ा व गरनाहा में आंगनबाड़ी केंद्र का स्थल चयन करने का प्रस्ताव दिया.
इस पर पर्यवेक्षिका प्रतिमा ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि पेयजल की सुविधायुक्त आवास का चयन करें. उसमें आंगनबाड़ी केंद्र को शिफ्ट करा दिया जायेगा. इस अवसर पर करूआकला के मुखिया शीला देवी, पिपरा के उप मुखिया अरुण कुमार पांडेय, करूआकला के उप मुखिया श्रवण तिवारी, वार्ड पार्षद अनिता देवी, नीलम देवी, संतोष कुमार, प्रभा देवी, शबनम बीबी, सुमन पांडेय आदि उपस्थित थे.