11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजे शिवालय

गढ़वा : शहर में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भक्तिमय वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर विशेष पूजा, रुद्राभिषेक व अखंड कीर्तन के साथ कई जगह महाशिवरात्रि मेला भी लगाया गया. सोमवार की सुबह से ही महाशिवरात्रि को लेकर जिले के सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गयी थी. […]

गढ़वा : शहर में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे भक्तिमय वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर विशेष पूजा, रुद्राभिषेक व अखंड कीर्तन के साथ कई जगह महाशिवरात्रि मेला भी लगाया गया. सोमवार की सुबह से ही महाशिवरात्रि को लेकर जिले के सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गयी थी.
महाशिवरात्रि को लेकर शिवालयों की साफ-सफाई के साथ उसे सुंंदर तरीके से सजाया गया था. सभी शिवालयों में सोमवार की भोर से ही हर-हर महादेव… के स्वर गूंज रहे थे. जिले के सुप्रसिद्ध खोन्हर मंदिर, शिवढोढ़ा मंदिर, जुड़वनिया मंदिर, कुशमाहा पहाड़ी शिव मंदिर, निमियास्थान शिव मंदिर, चिनिया रोड शिव मंदिर, पुलिस लाइन शिव मंदिर, जोगिया पहाड़ी शिव मंदिर सहित सभी मंदिरों में वेद मंत्रोच्चार व शंख ध्वनि गूंज रही थी. कई जगह रविवार से ही महाशिवरात्रि को लेकर 24 घंटे का अखंड कीर्तन शुरू कर दिया गया था. विशेषकर खोन्हर मंदिर में झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के भी काफी दूर-दराज से श्रद्धालुओं ने पहुंच कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर मंदिरों में विभिन्न संस्कार भी कराये गये. मंदिरों में रुद्रामिषेक भी किया गया. महाशिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ने के कारण इस महाशिवरात्रि का महत्व और बढ़ गया था.
शिव अमृत के वाहक हैं : संतन मिश्र: निमियास्थान स्थित शिव मंदिर में शिव की महिमा पर प्रकाश डालते हुए गायत्री परिवार के प्रचारक संतन मिश्र ने कहा कि शिव अमृत वाहक है.
उन्हीं में विषपान करने की असीम शक्ति है. समुद्र मंथन के पश्चात निकले विष का यदि शिव ने पान नहीं किया होता, तो देवतागण अमृत ग्रहण नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि शिव अघोरेश्वर हैं. उनका सर्वत्र समभाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें