गढ़वा : समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव केपी यादव सहित तीन लोगों ने आज गढ़वा अदालत में आत्मसमर्पण किया.आत्मसमर्पण के बाद उनके द्वारा लगायी गयी जमानत अरजी को खारिज करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी एन बारला की अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगरऊंटारी थाना कांड संख्या 163/13 में उन्होंने इसके पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अग्रिम जमानत की अरजी दाखिल की थी.
अरजी के खारिज हो जाने के बाद अपने दो अन्य सहयोगी प्रदीप यादव एवं नन्हकू यादव के साथ गुरुवार को आत्मसमर्पण किया था. विदित हो कि पिछले 26 अगस्त 2013 को एनएच 75 की मरम्मत को लेकर नगरऊंटारी में उन्होंने सड़क जाम किया था.