Advertisement
सम्मति से होगा जिलाध्यक्ष का चुनाव
भाजपा चुनाव प्रभारी अमित यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की 20 को होगा भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव गढ़वा : भाजपा के गढ़वा जिला चुनाव प्रभारी सह बरकट्टा के पूर्व विधायक अमित यादव ने शनिवार को गढ़वा जिले के सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक […]
भाजपा चुनाव प्रभारी अमित यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की
20 को होगा भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव
गढ़वा : भाजपा के गढ़वा जिला चुनाव प्रभारी सह बरकट्टा के पूर्व विधायक अमित यादव ने शनिवार को गढ़वा जिले के सभी नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों, वरिष्ठ भाजपा नेताओं व बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि 19 जनवरी तक जिले के सभी 27 मंडलों में अध्यक्षों का चुनाव कर लिया जाये. मंडल अध्यक्ष के चुनाव के पश्चात 20 जनवरी को जिलाध्यक्ष का चुनाव कराया जायेगा. बैठक के पश्चात पार्टी के जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्षों के चुनाव के बाद जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए सर्वसम्मति बनाने का प्रयास किया जायेगा.
उनका पूरा प्रयास होगा कि वे सभी से बात करने के बाद एक नाम का चयन करें, जो सबकी पसंद हो. उन्होंने कहा कि भाजपा के संविधान के अनुसार तीन वर्ष से ज्यादा अध्यक्ष का कार्यकाल नहीं होता है और दो बार से ज्यादा एक ही व्यक्ति अध्यक्ष नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जिले में भाजपा पूरी तरह से एकजुट है.
गढ़वा जिला भाजपामय हो गया है : सत्येंद्रनाथ तिवारी
इस अवसर पर स्थानीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद गढ़वा जिला भाजपामय हो गया है. भाजपा गढ़वा जिला की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. अन्य विपक्षी दल के साथ-साथ भाजपा के वैसे लोग जो पार्टी विरोधी कार्यों में लगे हुए हैं वे अलग-थलग हो गये हैं. संगठन में गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि दो-चार विक्षुब्ध लोग यदि एक साथ जुट रहे हैं, तो उससे पार्टी की सेहत पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है. जब दल बड़ा होता है, तो थोड़ी-बहुत इस तरह की बातें सामने आती ही हैं.
जो कार्यालय नहीं आते, वे भाजपाई नहीं : रघुराज
भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय ने कहा कि वैसे लोग जो पार्टी कार्यालय में नहीं आते और दूसरी जगह से संगठन चलाने की कोशिश करते हैं, वे भाजपाई नहीं हो सकते. पार्टी कार्यालय आने व झंडा उठाने में शर्म महसूस नहीं होनी चाहिए. इस अवसर जिप चेयरमैन बने विकास राम का पार्टी कार्यालय में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. बैठक में पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव,भाजपा नेता विनय कुमार चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय, वीरेंद्रनाथ दुबे, मुरलीश्याम सोनी, संतोष केसरी, रामसकल कोरवा, ओमप्रकाश केसरी, चंद्रमणिधर दुबे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement