लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 13 मई को होनेवाले मतदान को लेकर रविवार को सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रवाना हो जायेंगे. गढ़वा और भवनाथपुर दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए सभी मतदान दल, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, माइक्रो ऑब्जर्वर्स व सभी मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा. यह बात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता कर कही. स्थानीय समाहरणालय के सभागार में श्री जमुआर ने कहा कि सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होना है. इस बार 85 प्लस के वृद्ध मतदाताओं व दिव्यांग मतदाताओं समेत अन्य को मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए स्वयंसेवक नियुक्त किये गये हैं. ऐसे मतदाताओं के लिए वाहन व ह्वील चेयर की व्यवस्था की गयी है. मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान दल एवं सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित वाहनों से मेदिनीनगर स्थित डिस्पैच सेंटर जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर जायेंगे. वहां वे चुनाव सामग्री जमा करेंगे.
अच्छी भूमिका निभानेवाले मुखिया होंगे पुरस्कृत : श्री जमुआर ने बताया कि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और वोट दिलाने में मुखिया की विशेष भूूमिका रहेगी. इसलिए सभी मुखिया को अपने-अपने पंचायत में मतदाताओं को जागरूक कर वोट का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष निर्देश दिया गया है. इसमें जिन पंचायतों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान होगा, वहां के मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही जहां का मतदान प्रतिशत कमजोर रहेगा, वहां के मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
प्रचार समाप्त होते ही जांच शुरू : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के तहत शनिवार को शाम पांच बजे के बाद से जिले में सभी चुनाव प्रचार थम गया है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित एसओपी के तहत चुनाव के दिन से 48 घंटे पूर्व बाहरी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को जिले में रहने की अनुमति नहीं होगी. इसे लेकर सघन जांच अभियान शुरू कर दिया गया है. इस दौरान किसी भी होटल अथवा धर्मशाला में कोई बाहरी व्यक्ति ठहरा मिलेगा, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में होगा चुनाव : एसपी
प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता की घोषणा के बाद गढ़वा जिले में अबतक लगभग 22 अवैध हथियार जब्त किये गये हैं. वहीं नन बेलेबल वारंट समेत अन्य एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई की गयी है. शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में मतदान कराने को लेकर 7000 सुरक्षा कर्मी लगाये गये हैं. इसमें सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर व जिला बल समेत अन्य सुरक्षा बल के जवान शामिल हैं.ये भी थे उपस्थित : प्रेस वार्ता में उपरोक्त के अतिरिक्त उप निर्वाचन पदाधिकारी पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतियस विजय टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला योजना पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केसरी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है