नगरऊंटारी (गढ़वा) : शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक प्लस टू उच्च विद्यालय में संपन्न हुई. बैठक में अभाविप नेताओं ने गोविंद इंटर कॉलेज परिसर में कार्यकर्ताओं पर हुए हमले पर निंदा की.
अभाविप के नगर मंत्री राजीव रंजन पासवान ने बैठक में कहा कि बाहरी गुंडों की इस्तेमाल करा कर अभाविप कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि परिषद किसी राजनीति दल या जाति विशेष से संबंध नहीं रखता है. यह छात्र हित के लिए कार्य करता है. कार्यकर्ताओं के साथ शिक्षकों द्वारा किया गया इस तरह का बरताव निंदनीय है.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यदि 24 घंटे के अंदर निष्पक्षता के साथ मामले का जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता है, तो प्रशासन के खिलाफ चरणबद्ध उग्र आंदोलन किया जायेगा. नगर सह मंत्री अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुआ हमला गोविंद इंटर कॉलेज के भ्रष्ट शिक्षकों की सोची समझी साजिश है. अभाविप इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करती है. बैठक में सूचना मंत्री विपुल चौबे, सह सूचना मंत्री चंदन कुमार, नीरज ठाकुर, आकाश पासवान, रोहित कुमार पासवान, नीतीश कुमार, छात्र प्रमुख साक्षी प्रिया, काजल, पूजा, नीलिमा, अनामिका आदि उपस्थित थे.