Advertisement
रंका प्लस टू उवि का छात्र विकास लापता
रंका(गढ़वा) : रंका प्लस टू उवि का छात्र विकास कुमार सोमवार से लापता है. रंकाखुर्द निवासी महेंद्र राम चंद्रवंशी ने अपने पुत्र विकास के गायब होने की सूचना रंका थाने में दी है. आवेदन में महेंद्र राम ने कहा है कि उसका पुत्र विकास प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने के लिए सुबह गढ़वा जाता था. इसी दिनचर्या […]
रंका(गढ़वा) : रंका प्लस टू उवि का छात्र विकास कुमार सोमवार से लापता है. रंकाखुर्द निवासी महेंद्र राम चंद्रवंशी ने अपने पुत्र विकास के गायब होने की सूचना रंका थाने में दी है. आवेदन में महेंद्र राम ने कहा है कि उसका पुत्र विकास प्रतिदिन ट्यूशन पढ़ने के लिए सुबह गढ़वा जाता था. इसी दिनचर्या के तहत सोमवार को विकास ट्यूशन के लिए सुबह सात बजे घर से निकला था.
ट्यूशन पढ़ कर वह रॉयल नामक बस से रंका लौट रहा था. बस से लौटने के दौरान विकास के मोबाइल से बात हुई थी. लेकिन रॉयल नामक बस पूर्वाह्न 11 बजे रंका पहुंच गयी और विकास गाड़ी से नहीं उतरा. चिंता होने पर विकास को जब फोन किया गया, तो उसका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था. दूसरे दिन भी उसका कोई पता नहीं लगने पर इसकी सूचना थाने को दी गयी. महेंद्र राम ने अपने पुत्र के अपहरण होने की आशंका जतायी है.
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक अजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अपहरण का मामला प्रतीत नहीं होता है. विकास ट्यूशन पढ़कर घर नहीं लौटा है. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस इसकी छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement