28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों ने दो घंटे रोड जाम किया

गढ़वा : डंडई के ग्रामीणों ने सोमवार को महिला के अपहरण के आरोपी मुन्ना प्रसाद को जेल नहीं भेजे जाने के खिलाफ मेराल-अंबाखोरेया पथ को जाम कर दिया. जाम के कारण करीब दो घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. समाचार के अनुसार मुन्ना प्रसाद पर डंडई निवासी राजेश राम की पत्नी को […]

गढ़वा : डंडई के ग्रामीणों ने सोमवार को महिला के अपहरण के आरोपी मुन्ना प्रसाद को जेल नहीं भेजे जाने के खिलाफ मेराल-अंबाखोरेया पथ को जाम कर दिया. जाम के कारण करीब दो घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन ठप हो गया.

समाचार के अनुसार मुन्ना प्रसाद पर डंडई निवासी राजेश राम की पत्नी को छह महीना पहले भगा ले जाने का आरोप था. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. राजेश राम के घरवालों को सूचना मिली कि मुन्ना प्रसाद महिला को बौलिया गांव में एक किराये के मकान में पकड़ कर रखे हुए है.

सूचना मिलते ही इसकी सूचना डंडई थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मुन्ना को महिला के साथ मौके से पकड़ लिया. लेकिन पूछताछ के बाद मुन्ना को पुलिस ने जेल भेजने की बजाय छोड़ दिया. इसके खिलाफ ग्रामीण आक्रोशित हो गये और उन्होंने रोड जाम कर दिया.

इस दौरान धुरकी थाना प्रभारी आनंद कुमार झा भी जाम में फंस गये. उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर किसी तरह जाम तो हटा दिया, लेकिन उनके जाते ही ग्रामीणों ने पुन: रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद गढ़वा से पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार वहां पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इस दौरान जिप सदस्य रामनाथ पासवान ने कहा कि मुन्ना चरित्रहीन व्यक्ति है. वह इस तरह पांच बार महिलाओं को बहला-फुसलाकर भगा चुका है.

यदि मुन्ना को दंड नहीं दिया गया, तो वे आगे भी आंदोलन के लिये विवश होंगे. समाचार भेजे जाने तक मुन्ना प्रसाद पुलिस की हिरासत में था. जाम करनेवालों में महेश्वर राम, रामदेव राम, दिनेश राम, संजय राम, महावीर राम, रामसागर राम, असु राम, अशोक प्रसाद, मिथिलेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें