ग…33 घंटे बाद खाना नसीब हुआ : शोभनाथरविवार को मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का अपहरण किया गया था.23जीडब्ल्यूपीएच4-थाना में भोजन करते शोभनाथ सिंह रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के हरहे पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह सोमवार की सुबह मुक्त होकर जब रमकंडा थाना पहुंचा, तो वह काफी भूखे था. उसने कहा कि वह पिछले 33 घंटे से कुछ नहीं खाया है. उसने कहा कि शनिवार की रात से अपहरण करने के बाद करीब 33 घंटे तक टीपीसी के दस्ते ने अपने साथ रखा, लेकिन खाने के लिए कुछ नहीं दिया. थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने मुखिया प्रत्याशी के इस स्थिति को देखने के बाद तुरंत उसके खाने की व्यवस्था की और थाने में ही भोजन कराया. थाने में लौटकर पहुंचने पर शोभनाथ काफी भयभीत नजर आ रहा था. उसे नितांज के दस्त ने क्यों अपहरण किया था, वह इसका पूरी तरह खुलासा करने से भी काफी झिझक रहा था. पुलिस को अंदेशा है कि अभी भी शोभनाथ सिंह मामले की सच्चाई का बयान नहीं कर रहा है. इसके कारण पुलिस को इस गुत्थी को सुलझाने में परेशानी हो रही है. यह बात स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि शोभनाथ सिंह का अपहरण लेवी के लिए किया गया या नितांत की पत्नी सुनीता देवी के प्रतिद्वंदी के रूप में खड़े होकर चुनाव लड़ने के प्रतिशोध में अपहरण किया गया अथवा 22 नवंबर के पंचायत चुनाव को रद्द करवाने के लिए अपहरण का सिर्फ स्वांग रचा गया. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
ग…33 घंटे बाद खाना नसीब हुआ : शोभनाथ
ग…33 घंटे बाद खाना नसीब हुआ : शोभनाथरविवार को मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह का अपहरण किया गया था.23जीडब्ल्यूपीएच4-थाना में भोजन करते शोभनाथ सिंह रमकंडा(गढ़वा). रमकंडा प्रखंड के हरहे पंचायत से मुखिया प्रत्याशी शोभनाथ सिंह सोमवार की सुबह मुक्त होकर जब रमकंडा थाना पहुंचा, तो वह काफी भूखे था. उसने कहा कि वह पिछले 33 घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement