13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…भयमुक्त वातावरण में प्रथम चरण संपन्न, 71 प्रतिशत मतदान

1…भयमुक्त वातावरण में प्रथम चरण संपन्न, 71 प्रतिशत मतदानभंडरिया में 75, चिनिया में 74, रमकंडा में 73, रंका में 70 व बड़गड़ में 62 प्रतिशत हुए मतदानउग्रवाद प्रभावित मतदान कें द्रों पर भी उत्साह के साथ वोटिंग हुआ 22जीडब्ल्यूपीएच6-रंका में मतदान कार्य में लगे चुनावकर्मी22जीडब्ल्यूपीएच28-बड़गड़ प्रखंड के परसवार बूथ पर मतदाताओं की लगी भीड़22जीडब्ल्यूपीएच35-मतदान के […]

1…भयमुक्त वातावरण में प्रथम चरण संपन्न, 71 प्रतिशत मतदानभंडरिया में 75, चिनिया में 74, रमकंडा में 73, रंका में 70 व बड़गड़ में 62 प्रतिशत हुए मतदानउग्रवाद प्रभावित मतदान कें द्रों पर भी उत्साह के साथ वोटिंग हुआ 22जीडब्ल्यूपीएच6-रंका में मतदान कार्य में लगे चुनावकर्मी22जीडब्ल्यूपीएच28-बड़गड़ प्रखंड के परसवार बूथ पर मतदाताओं की लगी भीड़22जीडब्ल्यूपीएच35-मतदान के बाद रिपोर्ट जमा करते मतदानकर्मी22जीडब्ल्यूपीएच4-गोदरमाना में मतदान के लिए लगी कतार22जीडब्ल्यूपीएच11-रमकंडा के उदयपुर बूथ पर कतार में लगी महिला मतदाता 22जीडब्ल्यूपीएच7-चिनिया में भी महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग22जीडब्ल्यूपीएच34-वृद्ध को गोद में लेकर मतदान के लिए ले जाते परिजन प्रतिनिधि, गढ़वा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान रविवार को 71 प्रतिशत मतों के साथ संपन्न हो गया. जिले के पांच प्रखंड भंडरिया, बड़गड़, रंका, चिनिया व रमकंडा में हल्की नोंकझोंक के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने की सूचना है. भंडरिया प्रखंड में सर्वाधिक 75 प्रतिशत मतदान हुए हैं. इसके अलावा चिनिया में 74, रमकंडा में 73, रंका में 70 व बड़गड़ में 62 प्रतिशत मतदान की सूचना है. ठंड के बावजूद सभी प्रखंडों में सुबह सात बजे निर्धारित समय पर मतदान कार्य शुरू हो गया था. प्रत्याशियों के प्रयास के बदौलत सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलेगी. अपराहण एक बजे तक लगभग सभी मतदान केंद्रों 50 प्रतिशत से ज्यादा मत पड़ चुके थे. सुबह नौ बजे रंका में 10 प्रतिशत, चिनिया में आठ प्रतिशत, भंडरिया में नौ प्रतिशत, बड़गड़ में 11 प्रतिशत व रमकंडा में नौ प्रतिशत, पूर्वाह्न 11 बजे रंका में 35 प्रतिशत, चिनिया में 37 प्रतिशत, भंडरिया में 34 प्रतिशत, रमकंडा में 29 प्रतिशत एवं बड़गड़ में 26 प्रतिशत मतदान हुये थे. जबकि अपराहन एक बजे रंका में 59, चिनिया में 66, भंडरिया में 56, बड़गड़ में 47 व रमकंडा में 54 प्रतिशत मत पड़ गये थे. मतदान को लेकर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने रंका, भंडरिया एवं बड़गड़ क्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था व मतदान की स्थिति की जानकारी ली.चुनाव को लेकर समाहरणालय में नियंत्रण कक्ष भी सक्रिय देखा गया. जहां जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमेरिकन रविदास व नियंत्रण कक्ष प्रभारी डीएन सिंह दिनभर जमे रहे. सभी प्रखंडों की सूचनायें एकत्र करने के लिये अलग-अलग कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जो प्रत्येक दो घंटे पर मतदान के आंकड़े को एकत्र किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें