11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परंपरागत रूप से मना छठ पूजा का त्योहार

परंपरागत रूप से मना छठ पूजा का त्योहार भवनाथपुर (गढ़वा). लोकआस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ संपन्न हुआ. भवनाथपुर मुख्यालय सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना. टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर परिसर तालाब में व्रतियों के लिए कमेटी की ओर से विशेष व्यवस्था की […]

परंपरागत रूप से मना छठ पूजा का त्योहार भवनाथपुर (गढ़वा). लोकआस्था का महापर्व छठ बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ संपन्न हुआ. भवनाथपुर मुख्यालय सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना. टाउनशिप स्थित दुर्गा मंदिर परिसर तालाब में व्रतियों के लिए कमेटी की ओर से विशेष व्यवस्था की गयी थी. यहां टेंट, प्रकाश, परदा, नहाने आदि की व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच भक्ति फिल्म का प्रसारण भी किया गया. संध्या में अर्घ्य के बाद पंडित राम मिश्रा, लवजी पांडेय, सत्येंद्र वैद्य ने आरती की. इसके पश्चात देवी माता पर चढ़ाया गया 131 चुनरी का भी वितरण व्रतियों के बीच किया गया. मंदिर के सचिव डॉ आरआर दत्ता, कार्मिक प्रबंधक सूर्यकांत चतुर्वेदी, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी संजीव तिवारी, विद्या मंदिर के प्राचार्य अशोक सिंह ने इसका वितरण किया गया . सिंदुरिया पंचायत के मुखिया प्रत्याशियों ने व्रतियों के बीच फल व पूजन सामग्री बांटी. इस आयोजन को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के धीरेंद्र कुमार, लखन राम, अरविंद कुमार, ध्रुव नारायण दूबे, सत्यम सिंह, राकेश सिंह, पंकज सिंह, रिंकू सिंह, नागेंद्र झा, सुनील पांडेय ने सक्रिय योगदान दिया. टाउनशीप के अलावे रेलवे साईिडंग घाट, झुमरी घाट में भी स्थानीय क्लबों ने व्रतियों के लिए व्यवस्था की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें