मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना के सोनपुरवा गांव की लक्ष्मी जी की प्रतिमा का विसजर्न करने जा रहे जुलूस को एक समुदाय के लोगों द्वारा गांव के बिचला टोला के पास रोक दिये जाने से तनाव की स्थिति बन गयी है.
इसके विरोध में आसपास के गांव गोपालपुर, कामद, आछोडीह, मझिगांवां एवं चंद्रपुरा गांव की प्रतिमा का विसजर्न भी रोक दिया गया है. गांव के लोगों ने गोपालपुर में मझिआंव–विशुनपुरा सड़क को जाम कर दिया है. सूचना मिलने के बाद मझिआंव थाना प्रभारी राधेश्याम तिवारी सोनपुरवा पहुंच कर मामले को हल कर करने का प्रयास कर रहे हैं.
ग्रामीणों के मुताबिक आसपास के करीब आधा दर्जन गांव के प्रतिमा को गोपालपुर पोखरा में विसजिर्त किया जाता है. इसी क्रम में सोनपुरवा से गोपालपुर ले जा रहे प्रतिमा को रोका गया है. एक समुदाय विशेष के लोग प्रतिमा के विसजर्न गांव में ही करने की बात कर रहे थे.
लेकिन ग्रामीण गोपालपुर पोखरा जाने के लिए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान प्रतिमा को रोका गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस स्थानीय मुखिया के सहयोग से मामले का हल निकालने का प्रयास कर रहे थे.