गढ़वा : बहुजन समाज पार्टी ने 29 अक्तूबर को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना व प्रदर्शन का आयोजन किया है. जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव राम ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से बाबा साहेब के प्रतिमा के छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य ज्वलंत मुद्दा को रखा जायेगा.
धरना के माध्यम से पलामू प्रमंडल को अकाल क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने, विकास योजना को अखबार के पन्नों से हटा कर धरातल पर उतारने की मांग की जायेगी. वक्ताओं ने कहा कि राज्य के गठन हुये 13 वर्ष हो गये, लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ. सरकार दूसरे राज्य के पूंजीपतियों को झारखंड से बालू बेचवाने के लिए बुलवा रही है.