14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम को लेकर समय नर्धिारित

मुहर्रम को लेकर समय निर्धारितइंतेजामिया कमेटी ने की बैठक18जीडब्ल्यूपीएच 18-बैठक करते इंतजामिया कमेटी के सदस्य गढ़वा. मुहर्रम के त्योहार को लेकर मुहर्रम इंतजातिया कमेटी गढ़वा की ओर से समय तय किये गये हैं. कमेटी के संरक्षक शौकत अली कुरैशी उर्फ छुन्नू की उपस्थिति में कमेटी के सदस्यों की बैठक ऊंचरी क र्बला में हुई. इसमें […]

मुहर्रम को लेकर समय निर्धारितइंतेजामिया कमेटी ने की बैठक18जीडब्ल्यूपीएच 18-बैठक करते इंतजामिया कमेटी के सदस्य गढ़वा. मुहर्रम के त्योहार को लेकर मुहर्रम इंतजातिया कमेटी गढ़वा की ओर से समय तय किये गये हैं. कमेटी के संरक्षक शौकत अली कुरैशी उर्फ छुन्नू की उपस्थिति में कमेटी के सदस्यों की बैठक ऊंचरी क र्बला में हुई. इसमें दुर्गा पूजा व मुहर्रम के एक साथ पड़ने पर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में कैसे दोनों त्योहारों को संपन्न कराया जाये, इस पर विचार विमर्श किया गया. इसमें 21 अक्तूबर को हूर अंजान शहीद पर उर्स का आयोजन करने तथा मिट्टी कोड़ने की रस्म अदा की जायेगी. श्री कु रैशी ने बताया कि मिट्टी कोड़ने की रस्म रात्रि में आठ बजे से 11 बजे के बीच अदा की जायेगी. इसमें सभी ताजिया रखनेवाले अपने-अपने चौक से निकलकर ऊंचरी कर्बला तक जायेंगे. वहां से मिट्टी लायेंगे. इसी तरह 23 अक्तूबर को छोटकी ताजिया निकाली जायेगी. इसके लिए सभी ताजियादारों से आग्रह किया गया कि वे नौ बजे से 12 बजे के बीच इसे संपन्न करा लें. जबकि 24 अक्तूबर को मुहर्रम के दिन सुबह का जुलूस पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न एक बजे व उसके बाद चार बजे से नौ बजे रात्रि तक जुलूस निकाला जायेगा. पहलाम ऊंचरी कर्बला में किया जायेगा. उन्होंने सभी ताजियादारों से अपील की है कि वे इस निर्धारित समय का पालन करें, ताकि दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने त्योहार को परंपरागत रूप से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मना सकें. उन्होंने कहा कि गढ़वा के गढ़देवी मां की कृपा यहां के लोगों पर हमेशा बनी रही है.इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष नसीर खां, सचिव मो जहांगीर खां, कोषाध्यक्ष अब्दुल उर्फ कल्लू खां के अलावा नेजामुद्दीन खां, ईलाही बक्श खां, खालिद अब्बासी, नइमुद्दीन सिद्दीकी, नइम सिद्दीकी, इरफान अंसारी, अब्दुल बारी अंसारी, शेर खां, मो खां आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें