नगरऊंटारी (गढ़वा) : थाना क्षेत्र के चेचरिया ग्राम में पत्नी को जला कर हत्या करने के प्रयास में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से जल गये. दोनों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. महिला की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया है. घायल होने वालों में असलम अंसारी व उनकी पत्नी रुखसाना बीबी शामिल है.
रुखसाना बीबी के शरीर का अधिकतर हिस्सा जल गया है. घटना की जानकारी देते हुए रुखसाना बीबी ने बताया कि उसके पति शादी के छह माह के अंदर कई बार किसी दूसरे पुरुष से अवैध संबंध होने का गलत आरोप लगा कर मारपीट करते थे. शाम को घर आकर वे मारपीट करते हुए केरोसिन झोंक कर आग लगा दी. जब हल्ला करने लगे, तो वे आग बुझाने लगे. असलम ने पत्नी द्वारा लगाये गये आरोप को गलत बताते हुए कहा कि शाम को खाना बनाते समय ढिबरी गिर गया और आग पकड़ ली. जब वे आग बुझाने का प्रयास करने लगे, तो दोनों हाथ झुलस गया.
इधर रुखसाना के पिता बुल्का निवासी अब्दुल रहमान ने बताया कि छह माह पूर्व वे असलम के साथ अपनी पुत्री का निकाह किये थे. गलत आरोप लगा कर मारपीट करता था. एक माह पूर्व भी मेरे सामने असलम ने मेरी बेटी के साथ मारपीट की थी. पुलिस ने जली रुखसाना का बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया है.