विवादित भूमि की मापी करायी गयी 7जीडब्ल्यूपीएच17- मापी के मौके पर ग्रामीण व थाना प्रभारी धुरकी(गढ़वा). धुरकी में जयहिंद क्लब द्वारा स्थापित किये जानेवाले दूर्गा पूजा प्रतिमा स्थल के विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को उसकी मापी करायी गयी. थाना प्रभारी विमल किंडो एवं अंचल निरीक्षक के साथ सरकारी अमीन ने भूमि की मापी की. इस दौरान बताया गया कि खाता संख्या दो,प्लॉट 449, रकबा एक 1.19 एकड़ भूमि नगरऊंटारी गढ़ परिवार के चांद कु मारी के नाम से है. भूमि मालिक द्वारा 21 डिसमिल जमीन धमेंद्र प्रताप देव, 2.5 डिसमिल मुर्तजा अंसारी, पांच डिसमिल नसीम अंसारी तथा तीन डिसमिल शहनवाज प्रवीण के नाम से ब्रिकी की गयी है. शेष 27.5 डिसमिल अभी भी भू मालिक के नाम से ही है. इससे सटी भूमि खाता नंबर 54 में छह डिसमिल गैर मजरूआ भूमि का बंदोबस्ती 1996-97 में सफी अंसारी के नाम से कर दी गयी है. यह जमीन पूजा स्थल से सटा हुयी है. भूमि मालिक चांद कुमारी ने पूजा के नाम पर दो डिसमिल जमीन दान करने की घोषणा की. लेकिन ग्रामीण इस बात की जांच पर अड़े हुये हैं कि आखिर गैर मजरूआ भूमि का सेटलमेंट सफी अंसारीके नाम से कैसे किया गया. ग्रामीणों ने इसकी जांच कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि दो डिसमिल जमीन में पूजा संपन्न कराना संभव नहीं है. मापी के मौके पर मुखिया महबूब अंसारी, पूर्व सरपंच मोजिब अंसारी, सुल्तान अहमद, नसीम अंसराी ईदरिश अंसारी, जयप्रकाश साव, मुंद्रिका राम, संजय यादव, काशी प्रसाद गुप्ता, मनउर अंसारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
विवादित भूमि की मापी करायी गयी
विवादित भूमि की मापी करायी गयी 7जीडब्ल्यूपीएच17- मापी के मौके पर ग्रामीण व थाना प्रभारी धुरकी(गढ़वा). धुरकी में जयहिंद क्लब द्वारा स्थापित किये जानेवाले दूर्गा पूजा प्रतिमा स्थल के विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को उसकी मापी करायी गयी. थाना प्रभारी विमल किंडो एवं अंचल निरीक्षक के साथ सरकारी अमीन ने भूमि की मापी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement